क्या 2022 की ईद पर फिल्म RRR रिलीज कर Salman Khan से पंगा लेने के मूड में है बाहुबली के डायरेक्टर

खबर है कि मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी फिल्म को इस साल ईद पर रिलीज कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज की नई तारीख के लिए मेकर्स ने फिर से चर्चा शुरू कर दी है।

मुंबई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में सिनेमघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज को टाल दिया। इनमें से कइयों ने आगे की रिलीज डेट तक के बारे में भी जानकारी नहीं दी। इसी बीच खबर है कि मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी फिल्म को इस साल ईद पर रिलीज कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज की नई तारीख के लिए मेकर्स ने फिर से चर्चा शुरू कर दी है। खबर हैं कि फिल्म इस साल के मध्य तक ही रिलीज हो सकेगी। राजामौली अपनी फिल्म की रिलीज के लिए हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म को मिल सके। बताया जा रहा है कि मेकर्स इसके साथ ही एक फेस्टिवल डेट की तलाश में भी हैं। ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स इस फिल्म को इस साल ईद के मौके पर रिलीज करें। ये तो सभी जानते हैं सलमान खान (Salman Khan) ईद के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करते है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि राजामौली भाईजान से पंगा लेने के मूड में दिख रहे हैं। 

मिल सकता है राजामौली को फायदा
आपको बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों को दर्शकों को जमकर प्यार मिलता है। इस खास दिन रिलीज हुईं कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। सलमान खान ईद पर बजरंगी भाईजान से लेकर दबंग, बॉडीगार्ड और वॉन्टेड जैसी फिल्में रिलीज कर चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल की ईद पर सलमान कोई भी फिल्म लेकर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में राजामौली को फायदा मिल सकता है। हालांकि, अभी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है। 

Latest Videos

हो चुकी है 10 करोड़ की एडवांस बुकिंग
राजामौली की RRR का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यहां तक कि फिल्म की 10 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी थी, इसी बीच राजामौली ने फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताएं हैं, जिन्हें सुनकर यकीन नहीं होगा। उन्होंने बताया था - RRR में स्पेशल इफेक्ट्स वाले सीन्स को फिल्माने में हर दिन करी 75 लाख रुपए खर्च हुए हैं। वो सीन इंटरवल से पहले का था, जो 65 दिनों तक फिल्माया गया था। इस सीन में रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर थे। बता दें कि 75 लाख रुपए के हिसाब से 65 दिनों तक इस सीन को फिल्माने में करीब 48 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपए है, जबकि इसके प्रमोशन में करीब 15-20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 

अजय-आलिया का तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू 
बता दें कि आरआरआर एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी कोमराम भीम और अल्लूरी सीतारामराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में आलिया राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। वहीं ओलिविया मॉरिस, जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगी।

 

ये भी पढ़ें
Ram Kapoor ने खरीदा हॉलिडे होम, करोड़ों के इस बंगले में है इतने बेडरूम और प्राइवेट पूल , Inside Photos

Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

चार शादी कर चुके Kabir Bedi को आज भी है इस बात का पछतावा, लाख कोशिश की पर नहीं बचा पाए थे बेटे की जान

43 हजार की टी-शर्ट पहन पापा से मिलने पहुंची Kareena Kapoor, हाथ में ले रखा था इतनी कीमत का बैग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News