1100 करोड़ कमाने वाली RRR ने फिर किया धमाका, BOX OFFICE के बाद अब यहां भी मचाया गदर

एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। 1100 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म ने एक और सफलता अपने नाम दर्ज करा ली हैं। बता दें कि फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 1100 करोड़ रुपए का बिजनेस करने वाली एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 50वें सैटर्न अवार्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड मिला है। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ एक्शन एडवेंचर और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित कई कैटैगिरी में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, किसी कारण से राजामौली अवॉर्ड लेने नहीं पहुंचे लेकिन उनकी धन्यवाद स्पीच को ऑडियो-वीडियो पर प्ले किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी है कि हमारी फिल्म आरआरआर ने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में सैटर्न पुरस्कार मिला। मैं अपनी पूरी टीम की ओर से जूरी को धन्यवाद देता हूं। हम सुपर उत्साहित हैं। 


दूसरी बार मिला राजमौली को सैटर्न अवार्ड
राजामौली ने अपना बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- ये मेरा दूसरा सैटर्न अवार्ड भी है। पहली बार मुझे फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन के लिए मिला था। काश मैं वहां व्यक्तिगत रूप से मौजूद होता, लेकिन जापान में आरआरआर प्रमोशन से संबंधित मेरी पहले से मीटिंग फिक्स थी इसलिए मैं इसमें शामिल नहीं हो पाया। मैं अन्य सभी विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं। आशा है कि आप बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं। एन्जॉय, नमस्ते। बता दें कि राजामौली की फिल्म आरआरआर इसी साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी जमकर कमाई की थी। हिंदी बेल्ट में आरआरआर को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 1100 करोड़ का बिजनेस किया।

Latest Videos


आलिया भट्ट-अजय देवगन का साउथ डेब्यू
बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म में दोनों का ही कैमियो था। 500 करोड़ के बजट की फिल्म को बनाने में राजामौली को करीब 3-4 साल लगे थे। इस फिल्म में काम करने के लिए राम चरण-जूनियर एनटीआर को 45-45 करोड़ रुपए फीस दी गई थी।  रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म कर रहे है। खबर है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल प्ले कर सकती है।

 

ये भी पढ़ें
बहनोई की बर्थडे पार्टी में पिचके गाल और बीमार दिखे सलमान खान, SEXY पलक तिवारी ने लूटी महफिल, PHOTOS

जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा

MMS कांड वाली अंजली अरोड़ा का दिवाली लुक बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, बोले-अब सती सावित्री मत बन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts