जबरदस्त बॉडी और एक्शन सीन्स करते दिखे राम चरण, सामने आया RRR पहला वीडियो

Published : Mar 28, 2020, 03:19 PM IST
जबरदस्त बॉडी और एक्शन सीन्स करते दिखे राम चरण, सामने आया RRR पहला वीडियो

सार

बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म RRR का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें साउथ स्टार राम चरण की जबरदस्त बॉडी और एक्शन्स देखने के लिए मिल रहा है। इस प्रोमो वीडियो को राम चरण के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है।

मुंबई. 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म RRR का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें साउथ स्टार राम चरण की जबरदस्त बॉडी और एक्शन्स देखने के लिए मिल रहा है। इस प्रोमो वीडियो को राम चरण के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है। डेढ़ मिनट के वीडियो में राम चरण का जबरदस्तत लुक देखने के लिए मिल रहा है।  इसका प्रोमो तमिल भाषा में है।

बता दें, 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा RRR डायरेक्ट की गई है। वहीं, डी.वी.वि दानय्या ने इसे प्रोड्यूस किया है। 2020 की ये मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और इसमें फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों की कलाकारों की टुकड़ी है। फिल्म का अधिकांश हिस्सा पहले ही शूट किया जा चुका है और प्रशंसकों को निर्देशक एस.एस. राजामौली की आरआरआर की रिलीज का इंतजार है।

 

आलिया भट्ट और अजय देवगन भी आएंगे नजर

फिल्म 'आरआरआर' में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं। राजामौली ने इससे पहले मोशन पोस्टर जारी करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, "पानी में आग लग जाती है! आग पानी को सोख लेता है! और दो ताकतें हैशटैगआरआरआर के टाइटल लोगों को पेश करने के लिए अपार उर्जा के साथ आती है," यह फिल्म तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी पर आधारित है। 450 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 8 जनवरी, 2021 को आने वाली है।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस