मरने के बाद ऑटो रिक्शा में मिली डेडबॉडी, लंबे समय से नहीं मिला काम; पैसों की तंगी से जूझ रहा था एक्टर

तमिल एक्टर विरुत्छगाकांत (Virutchagakanth) का का शव चेन्नई में एक ऑटो से बरामद हुआ है। लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रहे एक्टर के निधन से सभी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि नींद में ही एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि, अभी तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन विरुत्छगाकांत लंबे समय से तंगहाली से जूझ रहे थे।

मुंबई/चेन्नई। तमिल एक्टर विरुत्छगाकांत (Virutchagakanth) का का शव चेन्नई में एक ऑटो से बरामद हुआ है। लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रहे एक्टर के निधन से सभी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि नींद में ही एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि, अभी तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन विरुत्छगाकांत लंबे समय से तंगहाली से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माता-पिता के निधन के बाद से एक्टर काफी परेशान था। उनकी मुसीबत उस वक्त और बढ़ गई जब फिल्मों में काम मिलना भी बंद हो गया।

Viruchagakanth babu from 'Kaadhal' found dead in an auto rickshaw: Reports

Latest Videos

कहा जा रहा है कि पैसों की कमी के चलते एक्टर को कई बार सड़क किनारे ऑटो रिक्शा में ही  सोना पड़ता था। इतना ही नहीं, कई बार उन्हें मंदिरों में भी रात गुजारते हुए देखा गया था। आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वो न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक तौर पर भी बेहद कमजोर हो गए थे।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले डायरेक्टर साई धीना ने विरुत्छगाकांत की मदद करने की कोशिश की थी। उन्होंने एक मंदिर में ही एक्टर से मुलाकात की थी और उनकी हालत देखते हुए अपने घर ले आए थे। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में काम देने की गुहार लगाई थी। हालांकि उनकी अपील के बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और एक्टर को काम नहीं मिला।  

Viruchigakanth Death : Kaadhal (2004) Movie Viruchigakanth Found Dead

बता दें कि विरुत्छगाकांत 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'काधल' में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने एक स्ट्रगलिंग एक्टर का रोल प्ले किया था। हालांकि इस फिल्म के बाद से ही एक्टर के करियर पर जैसे ब्रेक लग गया और वो काम पाने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। एक्टर के निधन के बाद अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोग पछतावा करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।