दृश्यम की एक्ट्रेस के पति विद्यासागर का 48 की उम्र में निधन, जूझ रहे थे फेफड़ों की बीमारी से

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बता दें कि वेटरन एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का 48 सास की उम्र निधन हो गया है। उन्होंने चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वेटरन तमिल एक्ट्रेस मीना (Meena) के पति विद्यासागर (Vidyasagar) का सोमवार को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। कहा जा है कि उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन था और पिछले कुछ महीनों से उसका इलाज चल रहा था। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार वो कुछ सालों से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे। इस साल जनवरी में पूरे परिवार को कोरोना हो गया था। हालांकि, परिवार के साथ ही विद्यासागर ने भी कोरोना को मात दे दी थी, लेकिन फिर भी इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ हफ्ते पहले ही डॉक्टरों ने विद्यासागर के फेफड़ों को ट्रांसप्लांट करने का फैसला लिया था लेकिन डोनर मिलने में परेशानी आ रही थी, क्योंकि ये ब्रेन डेड मरीजों से संभव था। तब तक डॉक्टरों ने दवाओं से इलाज कर स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि, वे उन्हें बचा नहीं पाए।


29 जून को होगा अंतिम संस्कार
मीना के पति विद्यासागर के निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्स ने विद्यासागर के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो उनका अंतिम संस्कार आज यानी 29 जून को किया जाएगा। बता दें कि 2009 में मीना ने बेंगलुरु के बिजनेसमैन विद्यासागर से शादी की थी। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम नैनिका है। मीना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। बाद में उन्होंने फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। 90 से लेकर 2000 के दशक तक वे इंडस्ट्री में छा गई थी। उन्होंने साउथ के करीब-करीब हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। बाद में उन्होंने फिल्मों में अपनी उम्र की हिसाब से रोल निभाने शुरू कर दिए थे। वे हाल ही में आई फिल्म दृश्यम 1 और 2 में नजर आई थी। वे आखिरी बार तेलुगु फिल्म सन ऑफ इंडिया में नजर आई थी। 

Latest Videos


मां के नक्शेकदम पर बेटी भी
मीना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब कमाया और वे अभी भी एक्टिव है। वहीं, मीना की बेटी भी मां के नक्शेकदम पर चल रही है और नैनिका ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया। नैनिका ने थलापति विजय की फिल्म थेरी में उनकी बेटी का रोल प्ले किया था। 

 

ये भी पढ़ें
क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल

बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक

मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी

प्रेग्नेंसी में भी काम करेंगी आलिया भट्ट, इन हीरोइनों ने भी ऐसी हालत में पूरी की फिल्मों की शूटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा