सड़क हादसे में चली गई इस डायरेक्टर की जान, अचानक मौत की खबर सुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में

Published : May 15, 2020, 06:17 PM IST
सड़क हादसे में चली गई इस डायरेक्टर की जान, अचानक मौत की खबर सुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में

सार

कोयंबटूर के पास मेट्टूपलायम में हुई एक सड़क दुर्घटना में डेब्यू डायरेक्टर अरुण का निधन हो गया। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें वेंकट प्रक्कर के नाम से जाना जाता था। 

मुंबई/कोयंबटूर। कोयंबटूर के पास मेट्टूपलायम में हुई एक सड़क दुर्घटना में डेब्यू डायरेक्टर अरुण का निधन हो गया। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें वेंकट प्रक्कर के नाम से जाना जाता था। अरुण पॉपुलर डायरेक्टर शंकर के साथ फिल्मों में बतौर असिस्टेंट भी काम कर चुके हैं। अरुण के असामयिक निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। 

डायरेक्टर शंकर ने अरुण के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "मेरे एक्स असिस्टेंट और युवा डायरेक्टर अरुण का अचानक इस तरह चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है। वो बेहद स्वीट, पॉजिटिव और हार्डवर्किंग थे। तुम्हारे परिवार और दोस्तों को भगवान यह दुख सहने की ताकत दे। बता दें कि 4जी अरुण की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में जीवी प्रकाश और गायत्री सुरेश ने अहम किरदार निभाए थे। 

जीवी प्रकाश ने भी अरुण के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "अपने प्रिय दोस्त वेंकट प्रक्कर के अचानक चले जाने की खबर से दिल को गहरा धक्का लगा है। वो हमेशा पॉजिटिव सोचते थे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उनकी आत्मा को शांति मिले। 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस