ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही 37 साल की साउथ एक्ट्रेस Hamsa Nandini, 9 कीमोथैरिपी का बाद ऐसी हो गई हालत

 साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस हमसा नंदिनी को तीसरे स्तर का ब्रेस्ट कैंसर है। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि आखिर उन्हें कैंसर का कब पता चला और ये भी लिखा वो इस कैंसर को खुद पर हावी नहीं होने देगी। 

मुंबई. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके फैन्स का दिल टूट गया है। दरअसल, हमसा को तीसरे स्तर का ब्रेस्ट कैंसर है और इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद स्ट्रॉन्ग पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि हमसा ने हाल ही में अपना 37वां बर्थडे मनाया था, लेकिन तब फैंस नहीं जानते थे कि वे कैंसर से जूझ रही है। हमसा ने अपने इंस्टाग्राम पर बाल्ड लुक में कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की है। और इसके साथ ही उन्होंने लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि आखिर उन्हें कैंसर का कब पता चला और ये भी लिखा वो इस कैंसर को खुद पर हावी नहीं होने देगी। बता दें कि जब हमसा 18 साल की थी जब उनकी मां का निधन भी ब्रेस्ट कैंसर की वजह से ही हुआ था। 


ये लिखा हमसा ने अपनी पोस्ट में
हमसा ने फोटोज शेयर कर लिखा- कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी क्या मोड़ लेगी या कब क्या होगा, चाहे वो कितना भी अनुचित क्यों न लगे, लेकिन मैं पीड़ित बनने से इनकार करती हूं। मैं डर, निराशावाद और नकारात्मकता से इनकार करती हूं। मैं क्विट नहीं करूंगी। प्यार और हिम्मत के साथ आगे बढ़ूंगी और पूरे जोश के साथ फाइट करूंगी। उन्होंने आगे लिखा- 4 महीने पहले मेरे ब्रेस्ट में मुझे एक गांठ महसूस हुई। उसी पल मुझे पता था कि अब मेरी जिंदगी जैसी है, वैसी नहीं रहने वाली। 18 साल पहले मैंने इसी बीमारी की वजह से अपनी मां को खोया था। तब से मैं इस बीमारी के साए में ही रही हूं। मैं बुरी तरह डर गई थी। कुछ ही घंटों में मैं क्लीनिक पर थी और गांठ की जांच करवा रही थी। मुझसे कहा गया है कि मैं सर्जिकल ऑनकॉलजिस्ट से मिलूं। उन्होंने मुझे बायॉप्सी करवाने की सलाह दी। बायॉप्सी से मेरा सारा डर सच साबित हो गए। मुझे ग्रेड 3 इन्वेसिव कार्सिनोमा होने का पता चला।

Latest Videos


हमसा नंदिनी का 9 बार हुआ कीमो
उन्होंने आगे लिखा- कई स्कैन और टेस्ट के बाद मैं पूरी हिम्मत के साथ ऑपरेशन थिएटर गई, जहां गांठ निकाल दी गई। उस वक्त डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि कैंसर शरीर में कहीं और नहीं फैला है और मैंने उसे जल्दी पहचान लिया। लेकिन ये राहत कुछ ही देर की थी क्योंकि मैं हैरीडेटरी ब्रेस्ट कैंसर के लिए पॉजिटिव पाई गई। इसका मतलब ये है कि मेरे शरीर में जेनेटिक म्यूटेशन है, जो इस बात की गारंटी है कि लाइफ में मुझे दूसरा ब्रेस्ट कैंसर होने के 70 फीसदी चांस हैं। अभी तक मेरी 9 कीमोथैरपी पूरी हो चुकी हैं और 7 बाकी है। इस पोस्ट के जरिए हमसा ये भी वादा किया कि वे इससे पूरी हिम्मत और जोश के साथ लड़ेंगी और फिर जोरदार वापसी करेंगी। 

 

ये भी पढ़ें-
जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan

पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप

Roundup 2021 : Flight से The Bigg Bull तक, 2021 में ओटीटी पर खूब पसंद की गईं ये 10 फिल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts