रजनीकांत के घर में बम होने की धमकी, बम स्क्वॉड ने ली पूरे घर की तलाशी

Published : Jun 18, 2020, 05:44 PM ISTUpdated : Jun 18, 2020, 06:17 PM IST
रजनीकांत के घर में बम होने की धमकी, बम स्क्वॉड ने ली पूरे घर की तलाशी

सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके घर पर बम होने की धमकी मिली है। रजनीकांत को किसी अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें कहा गया कि उनके घर के बगीचे में बम रखा है। खबर के मिलने के बाद तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। 

चेन्नई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके घर पर बम होने की धमकी मिली है। रजनीकांत को किसी अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें कहा गया कि उनके घर के बगीचे में बम रखा है। खबर के मिलने के बाद तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। चेन्नई पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बॉम्ब स्क्वाड की एक टीम के साथ रजनीकांत के पूरे घर की तलाशी ली। हालांकि बाद में ये कॉल फर्जी निकली। वैसे, ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलेब्रिटी को झूठी धमकी दी गई हो। फिल्मों में काम करने वाले सेलेब्स के पास आए दिन किसी न किसी अनजान शख्स का धमकीभरा फोन आता ही रहता है। 

बता दें कि रजनीकांत ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की मदद की है। उन्होंने नदीगर संगम (कलाकारों का एक संगठन) के 1000 कलाकारों के राशन-पानी की व्यवस्था की थी। रजनीकांत के फैन्स भी इस वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने लोगों को सब्जियां, चावल, दूध के पैकेट और ऐसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया
Akhanda 2 Day 3: NBK की फिल्म छाप रही ताबड़तोड़ नोट, 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़