रजनीकांत के घर में बम होने की धमकी, बम स्क्वॉड ने ली पूरे घर की तलाशी

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके घर पर बम होने की धमकी मिली है। रजनीकांत को किसी अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें कहा गया कि उनके घर के बगीचे में बम रखा है। खबर के मिलने के बाद तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। 

चेन्नई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके घर पर बम होने की धमकी मिली है। रजनीकांत को किसी अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें कहा गया कि उनके घर के बगीचे में बम रखा है। खबर के मिलने के बाद तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। चेन्नई पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Latest Videos

पुलिस ने बॉम्ब स्क्वाड की एक टीम के साथ रजनीकांत के पूरे घर की तलाशी ली। हालांकि बाद में ये कॉल फर्जी निकली। वैसे, ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलेब्रिटी को झूठी धमकी दी गई हो। फिल्मों में काम करने वाले सेलेब्स के पास आए दिन किसी न किसी अनजान शख्स का धमकीभरा फोन आता ही रहता है। 

Rajinikanth Fulfills Promise After 14 Years - Filmibeat

बता दें कि रजनीकांत ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की मदद की है। उन्होंने नदीगर संगम (कलाकारों का एक संगठन) के 1000 कलाकारों के राशन-पानी की व्यवस्था की थी। रजनीकांत के फैन्स भी इस वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने लोगों को सब्जियां, चावल, दूध के पैकेट और ऐसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts