बॉलीवुड के 5 सबसे TOXIC किरदार, SRK और काजोल से नफरत करने लगे थे दर्शक?

Published : Jan 08, 2026, 08:14 PM ISTUpdated : Jan 08, 2026, 08:30 PM IST

TOXIC Characters In Bollywood: यश ने 8 जनवरी को 40वां जन्मदिन पर टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स का टीज़र रिलीज़ किया। पैन-इंडिया फिल्म का ये टीज़र वायरल हो गया। गीतू मोहनदास की फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।   

PREV
16
टॉक्सिक में यश

यश की फिल्म का नाम टॉक्सिक है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि उनका किरदार ग्रे शेड का हो सकता है। यहां हम बॉलीवुड के उन 5 हीरो-हीरोइन के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस तरह के टॉक्सिक किरादर निभाए हैं।

26
एनिमल में रणबीर कपूर

एनिमल में रणबीर कपूर का किरदार रणविजय सिंह टॉक्सिक का प्रतीक है। वह अपने पिता से बेहद प्यार करता है, इसके अलावा वह सिर्फ वही करता है जो उसे सही लगता है। वह महिलाओं की इज्जत नहीं करता और अपने फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करता है। वह पूरी तरह से एक रेड फ्लैग नज़र आता है।

36
कबीर सिंह में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने कबीर सिंह में ग्रे शेड का लीड रोल निभाया था। डॉ. कबीर को बहुत तेज गुस्सा आता है। वह अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाता है। वह अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति (कियारा आडवाणी) को कंट्रोल करना चाहता है। वह चाहता है कि सब कुछ उसकी मर्ज़ी के हिसाब से हो। वह अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ भी मारता है और उसे पब्लिक प्लेस पर बेइज्ज़त भी करता है।

46
हम तुम्हारे हैं सनम और डर में शाहरुख खान

शाहरुख खान को रोमांस किंग के तौर पर जाना जाता है, उन्होंने हम तुम्हारे हैं सनम में एक टॉक्सिक किरदार गोपाल का किरदा निभाया, जिसे अपनी पत्नी राधा (माधुरी दीक्षित) पर शक होता है। उसे लगता है कि राधा का अपने बचपन के दोस्त सूरज (सलमान खान) के साथ अफेयर चल रहा है। गोपाल का किरदार टॉक्सिक, परेशान करने वाला और समझने में मुश्किल है। वहीं शाहरुख खान ने डर में टॉक्सिक प्रेमी का किरदार निभाया था, जो किरण ( जूही चावला ) को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।  

56
गुप्त में काजोल

काजोल ने गुप्त में अपनी परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने ईशा दीवान का रोल निभाया था, जो अपने बॉयफ्रेंड साहिल (बॉबी देओल) को पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। साहिल के लिए ईशा का जुनून इस कदर बढ़ जाता है, कि वह उन लोगों को मारना शुरू कर देती है जिन्हें वह अपने रिश्ते के लिए खतरा मानती है।

66
रहना है तेरे दिल में में आर माधवन

आर माधवन ने रहना है तेरे दिल में से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म में मैडी का रोल निभाया था। फिल्म में उनका किरदार रीना (दीया मिर्जा) के प्यार में पागल दिखाया गया है।  उसका दिल जीतने के लिए, वह  दूसरी की पहचान का इस्तेमाल करके उसके साथ पांच दिन बिताता है। मैडी हर हाल में रीना का प्यार पाना चाहता है।  

Read more Photos on

Recommended Stories