SHOCKING: बॉलिंग मशीन से निकली गेंद लगी सिर पर, 17 वर्षीय स्टार क्रिकेटर की मौत

Published : Oct 30, 2025, 08:21 AM IST
Ben Austin death news

सार

17 Year Old Cricketer Dies: 17 साल की एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की दर्दनाक मौत हो गई। मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके सिर और गर्दन के बीच बॉल लगने से ये हादसा हुआ।

Australian Young Cricketer Death: ऑस्ट्रेलिया से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है। दरअसल, मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान एक 17 साल के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत हो गई। वो मंगलवार दोपहर बेन फर्नट्री गली के वैली ट्यू रिजर्व ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान अचानक गेंद उनके सिर और गर्दन पर लगी। जिसके चलते वो मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कैसे हुई 17 वर्षीय क्रिकेटर की मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार दोपहर बेन ऑस्टिन बेन फर्नट्री गली के वैली ट्यू रिजर्व ग्राउंड में एक ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन के सामने बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी एक गेंद उनके सिर और गर्दन के बीच वाले हिस्से पर लगी, जिससे वो तुरंत जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद एंबुलेंस और पैरामेडिकल की टीम तुरंत पहुंची और उन्हें मोनाश मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन बुधवार को उनकी मौत हो गई।

और पढ़ें- IND vs AUS 1st T20i: पहले टी20i पर बारिश ने फेरा पानी, सूर्या ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर छाई शोक की लहर

बेन ऑस्टिन की मौत के बाद फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा हम बेन के निधन से बहुत दुखी है। वो न केवल एक शानदार खिलाड़ी थे, बल्कि एक बेहतरीन लीडर और बहुत अच्छे इंसान भी थे। उनके जाने से हमारे पूरे क्रिकेट क्लब को गहरा झटका लगा है। क्रिकेट क्लब ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि ये नुकसान कभी नहीं भरा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- टी20i में सूर्यकुमार यादव से ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं?

कौन थे बेन ऑस्टिन

बेन ऑस्टिन ऑस्ट्रेलिया के एक उभरते हुए सितारे थे, जो न केवल क्रिकेट बल्कि फुटबॉल में भी एक्टिव थे। बेन की मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को गहरा झटका लगा है, क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी बन सकते थे। उन्होंने मुलग्रेव, एल्डन पार्क क्रिकेट क्लब और वेवर्ली पार्क हॉक्स फुटबॉल टीम के लिए भी खेला था। बेन ऑस्टिन की मौत ने लोगों को 2014 कि उस घटना की याद दिला दिए जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मैच के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद क्रिकेट में कई सुरक्षा नियम लागू किए गए थे।  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?