
ENG W vs SA W Semifinal, Womens WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक इनिंग खेली है। इस मुकाबले में वो शानदार शतक लगाने में सफल हुईं। उनके बल्ले से यह बड़ी पारी उस समय निकली, जब उनकी टीम एक समय मुश्किल परिस्थिति में नजर आ रही थी। एक छोर से जहां दूसरे बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर से लॉरा चौके और छक्के लगा रही थीं। उन्होंने वह कारनामा कर दिया, जो आजतक किसी साउथ अफ्रीकी कप्तान ने नहीं किया।
लॉरा वॉल्वर्ट इस बड़े सेमीफाइनल में पहली ही गेंद से लय में नजर आईं। उन्होंने 115 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। उसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और सभी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। उनके बल्ले से 143 गेंदों पर 169 रनों की लाजवाब पारी निकली, जिसमें 20 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। 118.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े टोटल बोर्ड पर लगाने में मदद की। उनकी पारी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया।
और पढ़ें- Women's World Cup 2025: सेमी फाइनल का पूरा शेड्यूल, कब किससे होगी भारत की भिड़ंत
इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर लॉरा वॉल्वर्ट ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है। विमेंस वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली वो पांचवें ज्वाइंट बल्लेबाज बन गई हैं। उनके नाम अब कुल 10 शतक दर्ज हो चुके हैं और उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज नट साइबर ब्रंट की बराबरी कर ली है। दोनों एकसाथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग हैं, जिनके नाम 15 शतक हैं। दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना 14, तीसरे पर सुजी बेट्स 13 और चौथे पर टैमी बीयूमाउंट 12 शतक लगाए हैं।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका ने एक बड़ा लक्ष्य रखा है। लॉरा वॉल्वर्ट की 169 रनों की पारी के चलते टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन बनाए हैं। लॉरा के अलावा ताजमीन बिट्स 45, मारिजान काप 42 और ट्रायोन ने 33* रनों का योगदान दिया। ऐसे में फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को 50 ओवरों में 320 रन बनाने होंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका को 10 विकेट लेने की जरूरत है। इसके अलावा अच्छी गेंदबाजी करके इस लक्ष्य से पहले रोकना होगा।
और पढ़ें- ENG W vs SA W Semifinal: आज के मैच का टॉस कौन जीता?