
India vs Australia 1st T20I Called off: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। कैनबरा में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा यह मैच रद्द कर दिया गया है। टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 9.4 ओवर में 97 रन बना चुकी थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़े टोटल की तरफ लेकर जा रहे थे। लेकिन, बारिश ने बीच में खलल डाला और फिर मुकाबला संभव नहीं हो पाया। लास्ट में इस मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
बारिश के चलते मैच 18-18 ओवर का खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20i में भारतीय बल्लेबाजी ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। 9.4 ओवर तक भारत ने 97 रन बोर्ड पर लगाए हैं, जबकि सिर्फ 1 विकेट ही गंवाए। अभिषेक शर्मा 14 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव (24 गेंद में 34*) और शुभमन गिल (20 गेंद पर 37*) रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 62* रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लेकिन फिर दोबारा मैच नहीं खेला जा सका।
भले ही यह मुकाबला रद्द हो गया, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने लाजवाब पारी खेलते हुए एक शानदार रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।उनके नाम टी20i में कुल 150 छक्के हो गए हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वह दुनिया के 5 में बल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे पहले नंबर पर रोहित शर्मा 201, दूसरे पर मोहम्मद वसीम 187, तीसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल 173 और चौथे नंबर पर जोश बटलर 172 छक्के लगाए हैं।
और पढ़ें- IND vs AUS 1st T20i Toss Update: आज के मैच का टॉस कौन जीता?
इसके अलावा T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 छक्के जाने वाले सूर्यकुमार यादव दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 86 इनिंग्स में यह कारनामा करके दिखाया है। सूर्य ने न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 86 इनिंग्स में यह कारनामा किया था। फिलहाल नंबर वन पर यूएई के मोहम्मद वसीम है, जिन्होंने 66 इनिंग्स में 150 छक्के मारे हैं।
और पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय प्लेइंग 11 से अर्शदीप सिंह को क्यों किया गया बाहर? ये है बड़ी वजह