ENG W vs SA W Semifinal: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

Published : Oct 29, 2025, 02:56 PM IST
ENG W vs SA W Semifinal

सार

ENG W vs SA W Semifinal: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है। 

ENG W vs SA W Semi-Final, Womens WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट कटा लेगी, जबकि हारने वाली का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा। इस बड़े मुकाबले में इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। प्लेइंग 11 में किसी प्रकार का बदलाव देखने का नहीं मिला है। वहीं, अफ्रीकी कप्तान ने एक बदलाव किए हैं। दोनों टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

लॉरा वॉल्वर्ट और ताजमीन बिट्स पर होंगी नजरें

सेमीफाइनल के इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इंग्लैंड के सामने टेस्ट होने वाली है। इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनानी है, तो कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट और ताजमीन बिट्स को बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी। दोनों का फॉर्म इस टूर्नामेंट में कमाल का रहा है। लॉरा ने अब तक 7 इनिंग्स में 50.17 की औसत से 301 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक निकले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 90 रनों की पारी खेली थी। वहीं, बिट्स ने भी 7 इनिंग्स में 167 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। ऐसे में दोनों का इस मैच में चलना साउथ अफ्रीका के लिए जरूरी है।

और पढ़ें- Women's World Cup 2025: सेमी फाइनल का पूरा शेड्यूल, कब किससे होगी भारत की भिड़ंत

इंग्लैंड के गेंदबाज साउथ अफ्रीका को कितने पर रोकना चाहेंगे?

गुवाहाटी में बल्लेबाजों से ज्यादा पिच गेंदबाजों को सपोर्ट करती है। पिछले 10 वनडे मैच में स्पिन ने सबसे ज्यादा 65 विकेट लिए हैं, जबकि 57 विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किए हैं। पिछला मैच इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसमें कीवियों ने 100 रनों से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करती हुई कीवी ने 227 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 पर ढेर हो गई है। ऐसे में साउथ अफ्रीका इस मैच में 250+ का टोटल बोर्ड पर लगा देती है, तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो सकती है।

ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हरा चुकी है इंग्लैंड

इसके अलावा साउथ अफ्रीका को ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के हाथों बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। चौथे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और सिर्फ 69 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए हुए मैच अपने नाम कर लिया था। लिंसे स्मिथ ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। ऐसे में उस हार का डर भी टीम के दिमाग में होगा।

इंग्लैंड महिला प्लेइंग 11: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नट साइबर ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन,सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।

साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मरिज़नने कप्प, सुने एले लुस, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर) , सीएल ट्रायोन, नदीन डी क्लर्क, अयाबाँगा खाका, एनके बॉश, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

और पढ़ें- Women's World Cup 2025: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में कौन मारेगा फाइनल में एंट्री?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर