ICC Women’s World Cup 2025 Semi Final Schedule: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम भारत बनी। उसने न्यूजीलैंड को हराकर सेमी फाइनल का टिकट हासिल किया, अब उसकी टक्कर किससे होगी आइए जानते हैं।
India Women Semi Final Match Details: भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल की टिकट हासिल कर ली और वो चौथी टीम बन गई है जिसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत ने 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस रूल से 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। अब भारत की सेमीफाइनल की जंग किससे और कब होगी, आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल...
फाइनल के लिए कठिन है भारत का सफर
भारतीय महिला टीम ने तीन लगातार हार के बाद शानदार कम बैक किया और न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया। लेकिन सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से होगी। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है। ऐसे में सेमीफाइनल की जंग कठिन है।
और पढ़ें- स्मृति मंधाना ने ODI करियर का 14वां शतक लगाकर बना डाले 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 प्वाइंट्स टेबल
प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर 9 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड की टीम है। वहीं, भारत 6 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर ।है नॉकआउट मुकाबले से पहले सभी टीमों को ग्रुप स्टेज के अभी एक-एक मैच और खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। वहीं, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा और भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश से जीत भी जाती है, तो वो नंबर चार पर बनी रहेगी। लेकिन टॉप 2 की पोजीशन चेंज हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से जो भी टीम मैच जीतेगी वो नंबर वन पर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप सेमी फाइनल शेड्यूल
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। जिसमें भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला प्वाइंट्स टेबल के दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले टीम के बीच होगा। इसके बाद तीसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा। वहीं, 2 नवंबर को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।
