
Rohit Sharma ICC Ranking: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करके उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में तहलका मचा दिया है। 38 साल की उम्र में आईसीसी वनडे रैंकिंग में वो दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं। इस मामले में रोहित ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को पीछे छोड़ दिया है। उनके अब रैंकिंग में कुल 781 प्वाइंट्स हो चुके हैं। हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कमाल का शतक जड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला सर चढ़कर बोला था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने 121 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उन्होंने 125 गेंदों का सामना किया था। इसके अलावा विराट कोहली के साथ मिलकर 168* रनों की पार्टनरशिप करके टीम इंडिया को मैच में जीत भी दिलाई। यह उनके वनडे करियर के इतिहास की सबसे बेस्ट पारियों में से एक बन गई है। दूसरे वनडे में भी उन्होंने 73 रन बनाए थे। उसी का इनाम उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिला है।
और पढ़ें- तीसरे ODI में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, रोहित-विराट सहित ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
हिटमैन रोहित शर्मा के वनडे करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 276 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 268 पारियों में 49.22 की औसत और 92.67 की स्ट्राइक रेट से 11370 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने बल्ले से 33 शतक और 59 अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित ने बल्ले से मैदान पर कुल 349 छक्के भी मारे हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। हिटमैन ने 1066 चौके भी मारे हैं। अपने करियर में वो 16 बार डक आउट हुए हैं।
आईसीसी वनडे में नंबर बल्लेबाज रोहित शर्मा अब भारत के लिए करीब 1 महीने के बाद खेलते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला रांची में होगा, जहां हिटमैन नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का अनाउंस होना बाकी है। इसके अलावा विश्व कप 2027 में भी रोहित के खेलने की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि वो अगले विश्व कप में खेल सकते हैं।
और पढ़ें- 'विदा ले रहा हूं...,' भारत लौटने से पहले रोहित शर्मा का इमोशनल पोस्ट वायरल, फैंस हुए हैरान