IND vs AUS 3rd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने सिडनी में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। रोहित ने शतक भी जड़ा।
India vs Australia 3rd ODI: तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एकदम आसान बना दिया। दोनों ने मिलकर लंबे समय के बाद भारतीय टीम को जीत दिलाई है। हालांकि, 3 मैचों की वनडे सीरीज कंगारूओं ने 2-1 से अपने नाम की है। लेकिन, जाते-जाते मेन इन ब्लू ने एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है। बल्ले, गेंद और फील्डिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल करके दिखाया है। आइए इस मैच के 5 हीरो पर नजर डालते हैं।
हर्षित राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंद से काल बनकर निकले। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हर्षित ने 8.4 ओवर में 39 रन दिए और पूरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को ढेर कर दिया। उनकी इसी घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर समेट दिया। हर्षित ने अपने आलोचकों के मुंह पर भी करारा तमाचा जड़ा है। उन्हें लगातार टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है। लेकिन, उन्होंने ODi करियर का बेस्ट फिगर बनाकर सबका मुंह बंद किया है।
वाशिंगटन सुंदर
दूसरे नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर का नाम आता है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने में बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 44 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। उनके खाते में इनफॉर्म मैथ्यू शॉट (30 रन) और मैट रेनशॉ (56 रन) का विकेट गया। उनकी इकोनॉमी रेट भी 4.40 का रहा है। उनकी इसी धारदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सस्ते में समेत दिया।
और पढ़ें- IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने रनों का लक्ष्य दिया है?
श्रेयस अय्यर
अब आपको लग रहा होगा कि इस सूची में श्रेयस अय्यर का नाम कैसे शामिल हो गया। इसके जवाब में हम आपको बता दें, कि अय्यर ने बल्ले और गेंद से नहीं बल्कि फील्डिंग से लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे एलेक्स कैरी का एक जबरदस्त कैच लव का और भारत को मैच में वापस ला दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 के पार आसानी से चली जाएगी, जब कैरी 24 रन बनाकर खेल रहे थे।
विराट कोहली
लगातार दो वनडे मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली का बल्ला सिडनी में जबरदस्त चला। उन्होंने लाजवाब पारी खेल कर भारतीय टीम को मुकाबला जीता दिया। पर्थ में और एडिट में विराट का बल्ला नहीं चला था जिसके कारण भारतीय फैंस भी काफी मायूस थे। मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और आखिरी वनडे मुकाबले में 81 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 74* रनों की लाजवाब वाली खेली और मैच में भारत को वापस लाया। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर रनों की लाजवाब साझेदारी भी की।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का बल्ला सिडनी के मैदान पर भी जबरदस्त चला और उन्होंने एक शानदार शतक लगा दिया। एडिलेड के फॉर्म को बरकरार रखते हुए रोहित ने वनडे करियर का 33वां शतक लगाया। हिटमैन के बल्ले से 125 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 121 रन निकले। विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करते हुए उन्होंने मुकाबले को भारतीय टीम के झोली में डाल दी। शुरुआत से रोहित कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे थे और बल्ले से लगातार चौके और छक्के लगा रहे थे।
और पढ़ें- W,W,W,W... जिसे प्लेइंग 11 से किया जा रहा था बाहर वो अब भारत के लिए बना तारणहार
