IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सिडनी में कंगारूओं के होश उड़ा दिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। यह उनके ODI करियर का बेस्ट फिगर भी है। 

India vs Australia 3rd ODI: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सिडनी में अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया। तीसरे वनडे में वह कंगारू के सामने शेर की तरह दहाड़ लगाई और चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वह धारदार गेंदबाजी करते हुए 8.4 ओवर में सिर्फ 39 रन देखकर चार विकेट अपने नाम कर लिए। राणा की लाजवाब गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी बैटिंग 46.2 ओवर में 236 रनों पर सिमट गई।

हर्षित राणा ने आलोचकों के मुंह पर मारा करारा तमाचा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जबरदस्त गेंदबाजी करके 23 वर्षीय हर्षित राणा ने अपने आलोचकों के मुंह पर तमाचा माराहै। दुनिया भर के विश्व क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस का मानना था, कि हर्षित को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाए और उनकी जगह दूसरे गेंदबाज को मौका मिलना चाहिए। हालांकि अब हर्षित ने गेंद से करारा जवाब दिया है और सबका मुंह बंद कर दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। भारत को 50 ओवर में जीत के लिए 237 रनों का टारगेट मिला है।

और पढ़ें- तीसरे वनडे के बाद टीम से बाहर होंगे विराट और रोहित, ये है वजह

हर्षित राणा ने बनाया ODI करियर का सबसे बेस्ट फिगर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया, जिसके चलते बड़े स्कोर को ओर बढ़ रही पारी सस्ते में निपट गई। हर्षित के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह सबसे बेस्ट फिगर भी बन चुका है। उनके नाम एलेक्स कैरी (24 रन), मिचेल ओवन (1 रन), जोश हेजलवुड (0 रन) और कूपर कॉनली (23 रन) का विकेट खाते में गया। हर्षित ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें 16 विकेट उनके नाम दर्ज हो गए हैं। पिछले कुछ मुकाबला से इनके ऊपर कड़ी आलोचना हो रही थी। इतना ही नहीं हेड कोच गौतम गंभीर को भी निशाना बनाया जा रहा था।

गौतम गंभीर की उम्मीदों पर खरे उतरे हर्षित राणा

बालाजी सोशल मीडिया पर और दुनिया भर के क्रिकेट स्पोर्ट्स हर्षित राणा की आलोचना कर रहे थे, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनके ऊपर अपना भरोसा रखा। हर्षित ने भी उन्हें निराश नहीं किया और लगातार दो मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन करके अच्छा रिजल्ट दिया है। एडिलेड वनडे में भी हर्षित ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्ले से उन्होंने 18 गेंद पर 24 रनों का नाबाद योगदान दिया था, जबकि गेंद से 8 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

और पढ़ें- IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने रनों का लक्ष्य दिया है?