Rohit Sharma: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद शतकीय पारी खेली। फैंस के बीच वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनके संन्यास के चर्चे ने सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया। इसी बीच उनका एक पोस्ट आया है।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जमकर बोला। बीते 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लाजवाब शतकीय पारी खेलने के बाद वो लगातार सुर्खियों में हैं। इस मुकाबले और सीरीज से पहले उनकी रिटायरमेंट की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी थी, लेकिन हिटमैन के शतक के बाद से फैंस के दिमाग में शांति मिली कि रोहित वनडे विश्व कप 2025 में खेलेंगे। इसी बीच उनके एक इंस्टा पोस्ट ने सनसनी मचा दी है। ऑस्ट्रेलियाई दौरा समाप्त होने के कुछ समय बाद उन्होंने इंस्टा स्टोरी लगाई है जिसने फैंस को मायूस कर दिया है।
रोहित शर्मा के पोस्ट से फैंस हुए मायूस
दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा ने कुछ महीने पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ इसी प्रकार की एक स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान करके अपने फैंस को बड़ा झटका दिया था। उसी की तरह एक बार फिर उनके पोस्ट ने फैंस को 440 वोल्ट का करंट दिया है। इस पोस्ट में वो बाय का साइन देते हुए फोटो डाली है और लिखा है कि समर्थकों के अंदर संशय है कि वो अब एकदिवसीय क्रिकेट में वापस नजर आएंगे भी या नहीं...
और पढ़ें- तीसरे ODI में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, रोहित-विराट सहित ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
एडिलेड में रोहित ने दिखा दिया था ट्रेलर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें आखिरी मैच सिडनी में रोहित शर्मा ने 121 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। 125 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के मारे। इससे पहले दूसरे वनडे में भी उनका बल्ला चला था। एडिलेड में उन्होंने 73 रनों की पारी खेलकर ट्रेलर दिखा दिए थे, कि आगे पिक्चर सुपरहिट होने वाली है। ऐसा ही कुछ देखने को फैंस को मिला और उन्होंने सुपरहिट से बढ़कर ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस दे दिया।

रोहित शर्मा ने फैंस के लिए लिखी ये बात
रोहित शर्मा ने इस पूरे 3 मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमों को मिलाकर सबसे बेस्ट बल्लेबाज बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की 3 पारियों में 101.00 की औसत और 85.59 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए। उनकी पारी 8, 73 और 121* रही। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। वहीं, तीसरे वनडे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। इसी बीच फैंस ने उम्मीद लगाई ही थी कि रोहित ने स्टोरी पोस्ट कर दी। अपनी बाय वाली पोस्ट के साथ लिखा, 'सिडनी से आखिरी बार साइन ऑफ कर रहा हूं।'
और पढ़ें- तीसरे ODI में रोहित-विराट ने बनाए 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिडनी में बल्ले से मचाया गदर
