Rohit-Virat ODI record: सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला और 5 बड़े रिकॉर्ड बन गए। रोहित ने शतक जड़ा। 

India vs Australia 3rd ODI: तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया। सिडनी में 237 रनों के टारगेट को भारतीय बल्लेबाजों ने 38.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नाबाद पारी खेलकर बल्ले से एक बार फिर गदर मचाया। रोहित ने 125 रनों की शतकीय की पारी खेली, जबकि किंग विराट में भी 74* रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाज अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 5 नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए। आइए उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं...

ODI+T20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने सिडनी में 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वह अब वनडे और T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 18443 रन हो गए हैं। मामले में उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। सचिन ने दोनों फॉर्मेट में 18,436 रन बनाए हैं।

ODI में सबसे ज्यादा 150+ की कंबाइंड साझेदारी

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने मिलकर तीसरे वनडे में 168* रनों की साझेदारी की। इसी के साथ दुनियाभर के वनडे इतिहास में 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाले कंबाइंड बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों ने मिलकर 12 बार यह कारनामा करके दिखाया है। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भी इतने ही बार वनडे में 150+ रनों की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर ऑल फॉर्मेट अधिक शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। उनके नाम कुल 10 सेंचुरी दर्ज हो चुकी है। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम अब तक 9 शतक दर्ज थे। वहीं, नंबर वन पर वेस्टइंडीज के डेसमंड हाइनेस और इंग्लैंड के जैक हॉब्स ने 11-11 शतक लगाए हैं।

और पढ़ें- W,W,W,W... जिसे प्लेइंग 11 से किया जा रहा था बाहर वो अब भारत के लिए बना तारणहार

रोहित सभी फॉर्मेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक वाले तीसरे बल्लेबाज

सिडनी में शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके नाम कुल 45 शतक दर्ज हो चुके हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर ली है। फिलहाल नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिनके नाम 49 सेंचुरी दर्ज है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक रोहित के नाम

इसके अलावा रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कंबाइंड नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम 9-9 सेंचुरी दर्ज हो चुकी है। वहीं विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के सामने कुल 8 शतक दर्ज है।

और पढ़ें- तीसरे ODI में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, रोहित-विराट सहित ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो