Women's World Cup 2025 Semi Final: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
England vs South Africa Women: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। लीग स्टेज के बाद अब सेमीफाइनल की जंग शुरू हो गई है। पहला मुकाबला इंग्लैंड महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच 29 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 3:00 बजे से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग 11
कब कहां देखें विमेंस वर्ल्ड कप सेमी फाइनल
विमेंस वर्ल्ड कप सेमी फाइनल के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होंगे। 29 अक्टूबर को पहले मुकाबले के बाद दूसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। दोनों मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट आप देख सकते हैं।
और पढ़ें- Women's World Cup 2025: सेमी फाइनल का पूरा शेड्यूल, कब किससे होगी भारत की भिड़ंत
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड वूमेन रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड वूमेन के बीच अब तक कुल 47 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें इंग्लैंड की टीम आगे है उसे 36 मुकाबले में जीत मिली है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 10 मैच जीत चुकी है। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आखिरी मुकाबला विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में 3 अक्टूबर को खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड की टीम ने 7 में से 5 मैच जीते वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा। जिसके चलते वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 में से 5 मैच जीते और दो मैच हारे, जिसके चलते वो तीसरे नंबर पर है। जो भी टीम सेमीफाइनल मैच जीतेगी वो फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी और उसका मुकाबला 2 नवंबर को भारत या ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
ये भी पढ़ें- Women's WC 2025: 27वें मैच तक रनों की बरसात करने वाली 5 खिलाड़ी
इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका वूमेन पॉसिबल प्लेइंग 11
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, मारिजन कप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको मलाबा।
