कौन है पीआर मानसिंह, जिन्होंने 83 वर्ल्ड कप जीतने वाले 14 हीरो को तराशा

40 years of World Cup win: 40 साल पहले 25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इतिहास रचने वाले 14 खिलाड़ियों से तो आप कई दफा मिल चुके हैं, लेकिन आज हम आपको मिलवाते हैं इन्हें तराशने वाले पीआर मानसिंह से...

Deepali Virk | Published : Jun 25, 2023 3:35 AM IST / Updated: Aug 25 2023, 11:51 AM IST

18

कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने आज से 40 साल पहले 25 जून 1983 के दिन ही विश्व क्रिकेट में इतिहास रचा था और वेस्टइंडीज को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

28

कपिल देव के अलावा भारतीय टीम में सुनील गावस्कर, मदन लाल, मोहिंदर अमरनाथ, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल, कृष श्रीकांत और बलविंदर संधू जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

38

क्या आप जानते हैं कि इन 14 लोगों को सिलेक्ट करने वाले सिलेक्टर कौन थे? तो आपको बता दें कि वह कोई और नहीं पूर्व क्रिकेटर पीआर मानसिंह थे, जिन्होंने 1983 के हीरो को तराशा था।

48

भारतीय क्रिकेट में मैन साहब के नाम से मशहूर पीआर मानसिंह उस समय चयन पैनल का हिस्सा थे, जिसने वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी थी और उन्होंने ही कपिल देव को वर्ल्ड कप का कप्तान बनाने की सिफारिश की थी।

58

इतना ही नहीं पी आर मान सिंह भारतीय टीम के मैनेजर भी थे। जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद क्रिकेटरों की किट इकट्ठा करने से लेकर टिकट बुक करने, टैक्सी बुलाने, इंग्लैंड में खाना इंतजाम करने तक सारे काम किए थे।

68

पीआर मानसिंह खुद एक पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने 1965 से लेकर 1968 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 मैचों में 57 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया था। हालांकि, 1968 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम के सेवक बन गए।

78

बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान की बनाई फिल्म 83 में भी उनकी जर्नी को बखूबी दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने मेहनत और ईमानदारी से एक मैनेजर की भूमिका निभाई। उनके किरदार को मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने निभाया था।

88

मानसिंह विश्वकप के दौरान मैदान पर भले ही नहीं थे, लेकिन पर्दे के पीछे उन्होंने जो कड़ी मेहनत की वह काबिले तारीफ है और उन्हें भी 83 का एक हीरो कहा जाता है। 1983 विजेता टीम के सदस्य रवि शास्त्री ने उन्हें वन मैन आर्मी भी कहा था।

और पढ़ें- बेटी जीवा के साथ इस तरह अपने 6 करोड़ के फार्म हाउस में इंजॉय कर रहे धोनी, देखें- प्यारा वीडियो

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos