लाला अमरनाथ-मोहिंदर अमरनाथ
अमरनाथ परिवार ने भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा क्रिकेटर दिए। मोहिंदर, राजिंदर और सुरिंदर के पिता लाला अमरनाथ ने भारत के लिए 24 टेस्ट खेलें। टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज रहे। उनके बेटे सुरिंदर ने देश के लिए छह एकदिवसीय और दस टेस्ट मैच खेले, और राजिंदर ने 36 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वहीं, मोहिंदर अमरनाथ न केवल भारत की 1983 विश्व कप जीत का हिस्सा थे, बल्कि भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे।