सार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलने के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। आईपीएल में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है।

कोलकाता: भारतीय टेस्ट टीम की दावेदारी से बाहर हो चुके पूर्व खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर रहे 40 वर्षीय साहा को इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद ही साहा ने इस सीजन के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलने वाले साहा सीजन के अंत में संन्यास लेंगे। खबरों के मुताबिक, अगले आईपीएल में साहा नहीं खेलेंगे।

विकेटकीपिंग में अपनी कुशलता के लिए, हाल के दिनों में ऋद्धिमान साहा को भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माना जाता है। क्रिकेट के इस लंबे सफर में यह मेरा आखिरी सीजन होगा। बंगाल के लिए एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलने पर मुझे गर्व है। मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलकर ही संन्यास लूंगा, साहा ने एक्स पोस्ट में लिखा। अपने करियर में साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए साहा ने कहा कि वह अपना आखिरी सीजन यादगार बनाना चाहते हैं।

स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, साहा के आईपीएल में भी खेलने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साहा ने अगले आईपीएल सीजन के लिए होने वाली नीलामी में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है। आईपीएल में कोलकाता, चेन्नई, पंजाब, हैदराबाद टीमों के लिए खेल चुके साहा पिछले कुछ सीजन में गुजरात के लिए खेल रहे थे।

भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेलने वाले साहा ने 56 पारियों में 29.41 की औसत से 1343 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। विकेटकीपर के तौर पर साहा के नाम 92 कैच और 12 स्टंपिंग हैं। 9 एकदिवसीय मैचों में साहा ने 41 रन बनाए।