अंग्रेजों के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों का पहाड़ा पढ़ने वाले 5 भारतीय कप्तान

Published : May 27, 2025, 08:30 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबला हमेशा से दिलचस्प रहा है। दोनों टीमों के बीच जमकर फाइटबैक देखने को मिलता है। आईए उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान बनाए हैं।

PREV
17
इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

देश में इस समय क्रिकेट का महाकुंभ IPL चल रहा है, जिसका फाइनल 3 जून को होगा। उसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

27
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

इसी बीच आज हम आपको उन 5 भारतीय कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हमेशा से अंग्रेजों किस खिलाफ खेलना एक बहुत बड़ा चैलेंज रहा है।

37
1. विराट कोहली

नंबर 1 पर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में शुमार है। किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 18 मैचों में 1638 रन बनाए हैं।

47
2. एमएस धोनी

दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व कप्तान एमएस धोनी का नाम इस सूची में शामिल है। माही ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करते हुए बल्ले से जलवा दिखाया है और 15 मैचों में 842 रन मारे हैं।

57
3. सुनील गावस्कर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम शामिल है। सनी पाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने बतौर कप्तान उनके सामने 14 मैचों में 714 रन बनाए हैं।

67
4. मोहम्मद अजहरूद्दीन

चौथे स्थान पर एक और पूर्व महान खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपना नाम दर्ज कराया है। इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के खिलाफ बतौर टेस्ट कप्तान 9 मैचों में 682 रन बनाए हैं।

77
5. विजय हजारे

पांचवें नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे का नाम आता है। इस महान सख्श के नाम घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी भी खेली जाती है। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 9 मैचों में 680 रन बनाए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories