IPL 2025 अब अपने प्लेऑफ मोड में आ चुका है। ऐसे में बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप की रेस भी काफी दिलचस्प हो गई है। टॉप 3 में जबरदस्त रेस लगी हुई है। आईए उन 5 बल्लेबाजों के बारे में हम आपको बताते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब प्लेऑफ की रेस में आ चुका है। कुल 4 टीमें इस रेस के लिए तैयार भी हो चुकी हैं। ऐसे में इस फटाफट क्रिकेट का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
27
ऑरेंज कैप की रेस में 5 बल्लेबाज
इसी बीच आईए हम आपको उन 5 बल्लेबाजों से मिलाते हैं, जो इस आईपीएल 2025 सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में लगातार बने हुए हैं। सभी बल्लेबाजों ने राजधानी एक्सप्रेस की गति से रन बनाए हैं।
37
1. साईं सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)
नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज साईं सुदर्शन का नाम आता है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 14 मैचों में अब तक 679 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।
दूसरे नंबर पर भी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपना नाम लिखा रखा है। गिल का बल्ला इस सीजन लगातार बोल रहा है। उन्होंने अब तक कुल 14 मैचों में 649 रन बनाए हैं।
57
3. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)
तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन वरदान बने हुए सूर्यकुमार यादव का नाम आता है, जिन्होंने लगातार बल्ले से रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 14 मैचों में अब तक 640 रन बना लिए हैं।
67
4. मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जाइंट्स)
ऑरेंज कैप की इस सूची में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श का नाम आता है। इस धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ने शतक भी लगा दिया है, जिसके बाद उनके 13 मैचों में 560 रन हो चुके हैं।
77
5. यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स टीम का सफर अब इस सीजन में खत्म हो चुका है। लेकिन, उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 559 रन बनाए हैं।