टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में है उनका जिगरी यार भी

Published : Jun 14, 2023, 01:44 PM IST
5 players who can replace Rohit Sharma as a test captain

सार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में करारी हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं और रिपोर्ट में यह तक दावा किया जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से छीनकर किसी और को दी जा सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारतीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा है, लेकिन उनके ऊपर पिछले कुछ समय से खूब प्रेशर देखा जा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि टेस्ट टीम की कप्तानी किसी और को दे दी जाए, क्योंकि हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार गया। इसमें सबसे बड़ा सवाल उनकी कप्तानी को लेकर उठाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सीनियर प्लेयर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी। ऐसे में रोहित शर्मा से कप्तानी वापस ली जाती है, तो उनकी जगह कौन टेस्ट टीम का कप्तान बन सकता है आइए हम आपको बताते हैं...

अजिंक्य रहाणे

वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां पर उसे 12 से 24 जुलाई तक 2 टेस्ट मैच खेलना है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनी जाती है, तो उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी शानदार फॉर्म में नजर आए थे। वह कप्तान बनाने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3129 रन और 474 विकेट हासिल किए है। हालांकि, इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उनसे पहले अनिल कुंबले भी भारत के गेंदबाज थे जिन्हें कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की थी। ऐसे में अगर अश्विन को कप्तानी मिलती है तो एक बेहतर ऑप्शन भारतीय टीम के लिए हो सकता है।

ऋषभ पंत

टेस्ट कप्तानी की दावेदारी में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है, हालांकि अभी वह एक्सीडेंट के बाद से क्रिकेट से दूर है, लेकिन 6 महीने के बाद उनके खेलने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा की जगह वह भी टीम के कप्तान बन सकते हैं। इससे पहले एमएस धोनी भी भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज थे, जो कप्तानी करते थे।

श्रेयस अय्यर

टेस्ट टीम के कप्तान के लिए एक और नाम श्रेयस अय्यर का भी है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भी बेहतरीन कप्तानी की है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। ऐसे में अगर रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाया जाता है, तो यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

केएल राहुल

केएल राहुल इस समय सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं। हालांकि, जल्द ही वह टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में टेस्ट टीम की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा सकती है। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी कर चुके हैं और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल को पहली बार भारत की कप्तानी मिली थी।

और पढ़ें- क्या फैंस से किया वादा तोड़ेंगे MS Dhoni? IPL मिनी ऑक्शन से पहले लेंगे संन्यास, CSK ने शेयर किया कप्तान का वीडियो

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात