IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की 5 सबसे बड़ी कमजोरी

Published : May 03, 2025, 10:58 AM IST

SRH 5 Weakness: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। इस टीम की स्थिति अब बाहर होने वाली हो गई है। ऐसे में अब मैनेजमेंट और खिलाड़ियों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। आईए टीम की 5 सबसे बड़ी कमजोरी जानते हैं। 

PREV
17
सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केवल 3 में जीत नसीब हुई। जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा। जिस टीम की बल्लेबाजी को देख सभी हैरान थे, कि इस सीजन बल्ले से तबाही मचेगी उसी ने सब मिट्टी में मिला दिया। टीम की अब स्थिति यह है, कि प्लेऑफ में जाने की राह भी लगभग खत्म हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद अब इस टीम की नैया भी डूबती नजर आ रही है।

27
सभी डिपार्टमेंट में फ्लॉप

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सभी डिपार्टमेंट में फ्लॉप शो दिखाया। अब तक खेले गए सभी मैचों में कुछ न कुछ कमियां जरूर देखने को मिली है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में SRH की टीम एकजुट होकर नहीं खेली। जिसका नतीजा यह निकला, कि पिछले सीजन फाइनल तक जाने वाली टीम टॉप 4 में भी जगह नहीं बना सकती। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी और उनके मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच आईए इस सनराइजर्स की टीम की 5 सबसे बड़ी कमजोरियां जानते हैं।

37
1. टॉप-ऑर्डर की स्थिति खराब

टी20 क्रिकेट में टॉप के 3 बल्लेबाजों का प्रदर्शन जरूर हो जाता है। यदि टीम की शुरुआत पहले 6 ओवरों में अच्छी हो जाए, तो एक बड़ा टोटल आसानी से बन सकता है। लेकिन, हैदराबाद के साथ इस सीजन यह नहीं हो सका। ऊपर के तीन धुरंधर बल्लेबाजों का बल्ला अधिकतर मैचों में नहीं चला। जिसके चलते 300 का टोटल बनाने वाली टीम 200 बनाने में भी असफल दिखीं।

47
2. ट्रेविस हेड का बल्ला ठप

पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल तक गई थी और रनरअप रही। यहां तक ले जाने में अभिषेक शर्मा के साथ-साथ ट्रेविस हेड का काफी बड़ा योगदान रहा था। लेकिन, इस बार हेड का बल्ला ठप रहा। पहले 2 मैचों में उनके बल्ले से 67 और 47 रनों की पारी जरूर निकली। उसके बाद 22, 4, 8, 66, 28, 0, 19 और 20 निकले। अब ऐसी स्थिति में टीम को स्टार्ट अच्छी नहीं मिली और बड़े टोटल तक जाना मुश्किल हो गया।

57
3. ईशान किशन का बल्ला शांत

एक तरफ जहां अभिषेक शर्मा कुछ मैचों में रन बनाने में लगे थे। वहीं, दूसरी ओर ईशान किशन का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा। हालांकि, ईशान ने पहले मैच में ही शतक लगाया था। जिसके बाद उनकी चर्चा होने लगी। लेकिन, उसके बाद उनके बल्ले में जंग लग गया और अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए। उनका स्कोरकार्ड देखें, तो 100, 0, 2, 2, 17, 9, 2, 1, 44 और 13 है। अब इस आंकड़े से अंदाजा लगा सकते हैं, कि कितना बुरा वक्त एक बल्लेबाज के लिए गुजरा होगा।

67
4. मिडिल ऑर्डर और फिनिशिंग खत्म

टॉप ऑर्डर के बाद टीम को चौथी सबसे बड़ी कमजोरी मिडिल ऑर्डर और फिनिशिंग रही। मध्यक्रम का जिम्मेदारी लिए हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी और अनिकेत वर्मा जैसे खिलाड़ी लगातार रन बनाने में असफल रहे। जिस टी20 में फिनिशर की भूमिका अहम मानी जाती है, वहां इस टीम के पास कोई ऐसा फिनिशर नहीं दिखा, जो अंत के 4 ओवरों में 60-70 रन बनाए हों।

77
5. गेंदबाजी और फिल्डिंग भी साधारण

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी और फिल्डिंग भी बेहद निराशाजनक दिखी। मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, पैट कमिंस जैसे गेंदबाज जमकर रन लुटाए। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में भी कोई फ्रंटलाइन गेंदबाज नहीं रहा, जो सामने से आकर जिगर दिखाया हो और विकेट लिया। उसके बाद फिल्डिंग में भी टीम ने कई सारे कैच छोड़े।

Read more Photos on

Recommended Stories