10 तस्वीरों में देखें कैसे GT ने SRH को दिया 440 वोल्ट का झटका
GT vs SRH Photos: आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को रनों से हरा दिया है और प्लेऑफ की रेस में अपना एक कदम आगे बढ़ाया। वहीं, हैदराबाद इस रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी है।

SRH ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद गुजरात के बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से कमाल की शुरुआत कर दी।
गिल-सुदर्शन की लाजवाब पारी
गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 गेंदों पर 87 रन जोड़ दिए। जिसके चलते जीटी को बड़े स्कोर की नींव मिल गई। हालांकि, उसके बाद साईं सुदर्शन 23 गेंदों में 48 रन बनाकर जिशान अंसारी की गेंद पर आउट हो गए।
सुदर्शन इस सीजन 500 के पार
सुदर्शन की लाजवाब पारी इस मैच में भी देखने को मिली और इस सीजन 500 के पार जाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में भी वो सबसे आगे निकल चुके हैं। उनके बल्ले से इस सीजन में 5 अर्धशतक आ चुके हैं।
बटलर-गिल ने पारी को संभाला
सुदर्शन के आउट होने के बाद एक बार फिर से शुभमन गिल और जोस बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 37 गेंदों में 62 रनों की अच्छी साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर तक जाने का प्लेटफॉर्म दे दिया। हालांकि, उसके बाद गिल 38 गेंदों में 78 रनों की लाजवाब पारी खेलकर रन आउट हो गए।
बटलर-सुंदर ने GT को पहुंचाया 200 के पार
जोस बटलर और वाशिंगटन सुंदर के बीच चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों में 57 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई और GT 200 के पार हो गई। बटलर ने 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। उसके बाद वाशिंगटन 21, शाहरुख खान 6*, राहुल तेवतिया 6 और राशिद खान के 6 रन ने गुजरात को 224 रन तक पहुंचा दिया।
चेज में हैदराबाद की अच्छी शुरूआत
गुजरात टाइटंस के सामने 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छी शुरुआत की। उनके दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 27 गेंदों पर 49 रन जोड़े। जिसके चलते टीम को लक्ष्य थोड़ा आसान नजर आने लगा।
हेड और ईशान फिर फ्लॉप
SRH के लिए एक बार फिर से ट्रेविस हेड और ईशान किशन का बल्ला नहीं चला। दोनों से इस बार एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए। हेड 16 में 20 और किशन 17 में 13 बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद टीम मुश्किल में आ गई।
अभिषेक शर्मा ने खेली अच्छी पारी
टीम की स्थिति एक समय काफी मजबूत लग रही थी, जब क्रीज पर अभिषेक शर्मा खड़े थे। उनके बल्ले से लगातार चौके और छक्के आ रहे थे। लेकिन, तभी उनकी राह में ईशांत शर्मा आ गए और शॉट गेंद पर कैच आउट हुए। हालांकि, अभिषेक 41 गेंदों पर 74 जरूर बनाए, लेकिन कुछ काम का नहीं आया।
मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल
सनराइजर्स हैदराबाद की मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर के सामने टिक नहीं पाया। हेनरिक क्लासेन 23, अनिकेत वर्मा 3 और उसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी कुछ खास नहीं कर पाए।
गुजरात के गेंदबाजों का जलवा
वहीं, गुजरात टाइटंस ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का खेल दिखाया और इस मुकाबले को 38 रनों से अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए। ईशांत शर्मा और गेराल्ड कोएटजी को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ GT पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ चुकी है।