IND vs SA 3rd T20I: अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन

Published : Dec 12, 2025, 11:49 AM IST
Abhishek Sharma upcoming T20i record

सार

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। पिछले दो मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला है। तीसरे में कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। 

Abhishek Sharma upcoming T20i record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज खेली जा रही है, जिसमें अभी तक मुकाबले हो चुके हैं। दोनों टीमों को 1-1 जीत मिली है। टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला इन दोनों पारियों में नहीं चला है। उन्होंने पहले मैच में 17 और दूसरे में भी 17 रन बनाकर आउट हुए। मगर अब तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच में उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। उनके निशाने पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक महा रिकॉर्ड है। 14 दिसंबर को धर्मशाला में वह अगला मैच खेलने के लिए उतरेंगे। इस खूबसूरत ग्राउंड में वह नया कारनामा कर सकते हैं।

अभिषेक के निशाने पर कोहली का महारिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में यदि 82 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो यह भारतीय बल्लेबाज 20-20 में एक कैलेंडर ईयर में अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभिषेक के लिए साल 2025 बेहद शानदार रहा है। उन्होंने कुल 37 इनिंग्स खली हैं और 1533 रन बनाए हैं। वहीं, किंग विराट कोहली ने साल 2016 में 29 T20 पारियों में 1614 रन बनाए थे। अभी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभिषेक को 82 रन और बनाने होंगे।

और पढ़ें- IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार

टी20 में भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन

  • विराट कोहली- 1614, 29 पारी (2016)
  • अभिषेक शर्मा -1516, 37 पारी (2025)*
  • सूर्यकमार यादव- 1503, 41 पारी (2022)
  • सूर्यकुमार यादव -1338, 33 पारी (2023)

टी20 में विश्व क्रिकेट के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन

वर्ल्ड क्रिकेट में T20 फॉर्मेट में 1 साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें, तो उसने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम सबसे ऊपर आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2024 में 74 इनिंग्स में 2331 रन बनाए थे। इस रिकार्ड को तोड़ पाना भी किसी बल्लेबाज के लिए काफी कठिन काम होगा। वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम है, जिन्होंने साल 2021 में 45 पारियों में 2036 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने साल 2015 में 1665 रन बल्ले से ठोके थे।

और पढ़ें- क्या गंभीर के बदलावों ने बिगाड़ा बैलेंस? बैटिंग ऑर्डर की उथल-पुथल से टीम इंडिया परेशान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी का फिर गरजा बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक
शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह