क्या गंभीर के बदलावों ने बिगाड़ा बैलेंस? बैटिंग ऑर्डर की उथल-पुथल से टीम इंडिया परेशान

Published : Dec 12, 2025, 08:46 AM IST
Gautam Gambhir batting order changes

सार

India T20 Batting Order Shuffle: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे T20I में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसका सबसे बड़ा कारण टीम इंडिया की उथल-पुथल है, जिसका खामियाजा आने वाले समय में टीम को झेलना पड़ सकता है।

Gautam Gambhir Batting Order Changes: क्रिकेट में एक्सपेरिमेंट करना जरूरी होता है, लेकिन कई बार ओवर एक्सपेरिमेंट करने से टीम को नुकसान भी पहुंच सकता है। कुछ ऐसे ही एक्सपेरिमेंट भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर के साथ भी हो रहे हैं। पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि T20 फॉर्मेट में भारत के बैटिंग ऑर्डर में लगातार चेंज हो रहे हैं, जिसकी एक वजह कोच गौतम गंभीर बताए जा रहे हैं। उनके कहने पर बल्लेबाजों के बैटिंग ऑर्डर को बदला जा रहा है और देखा जा रहा है कि बैटिंग ऑर्डर चेंज करने से भारत को नुकसान भी हो रहा है। कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे T20 इंटरनेशनल में भी किए गए, जिसके चलते भारत 162 रनों पर ही सिमट गया।

क्या गौतम गंभीर है बैटिंग ऑर्डर में चेंज की वजह

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच है और उनके कहने पर ही लगातार भारत के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में भी शुभमन गिल को ओपनिंग दी गई, जबकि पिछले कुछ समय से वो इस फॉर्मेट में अच्छी ओपनिंग नहीं दे पा रहे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि वो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव की जगह अक्षर पटेल को भेजा गया, जो आमतौर पर पांचवें या छठवें नंबर पर खेलते हैं और वो भी केवल 21 रन बनाकर आउट हो गए।

और पढ़ें- IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार

सूर्यकुमार यादव की पोजीशन से हो रहा नुकसान

सूर्यकुमार यादव अमूमन भारतीय टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन इस बार वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और 5 रन बनाकर ही आउट हो गए। तिलक वर्मा जिन्होंने इस मैच में जान डाल दी और 62 रनों की पारी खेली, उन्हें पांचवें नंबर पर भेजा गया जबकि उन्हें चौथे नंबर पर भेजा जा सकता था। इसके अलावा शिवम दुबे जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, उन्हें आठवें नंबर पर भेजा गया। प्रेशर में वो भी केवल एक रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं, हार्दिक पांड्या जिन्होंने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली, उन्हें भी ल्दी भेजा जा सकता था। यही कारण है कि भारतीय टीम पर प्रेशर बढ़ता गया और पूरी टीम लड़खड़ाकर 162 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: 6 गेंदें, 7 वाइड... अर्शदीप सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

इसी प्लान से उतरे तो T20 वर्ल्ड कप में होगी परेशानी

अगले साल फरवरी में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिस स्थिति में भारतीय टीम में लगातार प्रयोग कर रहे है उसे देखते हुए कहां जा सकता है कि ये फ्लेक्सिबिलिटी भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है। अगर T20 वर्ल्ड कप में भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है, तो खिलाड़ियों को फिक्स रोल दिया जाना चाहिए, नहीं तो इन बदलावों से भारतीय टीम को परेशानी जरूर हो सकती है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में शादी के बंधन में बंधे ये 5 खिलाड़ी, एक की नहीं उठ पाई डोली
IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन