1 मैच में 5 रिकॉर्ड... Abhishek Sharma की न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी; युवराज-रोहित भी पीछे

Published : Jan 25, 2026, 11:13 PM IST

Abhishek Sharma Records: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया, जिसमें अभिषेक शर्मा ने बल्ले से समा बांध दिया। भारतीय टीम ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर। अभिषेक ने बल्ले से गदर मचाया और 5 रिकॉर्ड बना डाले। 

PREV
16
गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा का तांडव

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने लाजवाब बल्लेबाजी करके गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के मारे। उनकी इस विस्फोटक पारी के चलते टीम इंडिया ने 154 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में अभिषेक ने 5 प्रचंड रिकॉर्ड बना दिए हैं आइए उनके ऊपर एक नजर डालें।

26
दूसरा सबसे तेज फिफ्टी

अभिषेक शर्मा ने सबसे पहला रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का बनाया है। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के ही बल्लेबाज हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 16 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया था। वहीं, युवराज सिंह के करीब पहुंच गए हैं। अभिषेक के गुरु युवराज ने सिर्फ 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा था। शर्मा जी अब इस सूची में दूसरा स्पॉट अपने नाम किया है। उनका रिकॉर्ड तोड़ने से 2 गेंद आगे निकल गए।

36
पावरप्ले सबसे ज्यादा फिफ्टी

इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए पावरप्ले में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय टी20i कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2 बार पावरप्ले में फिफ्टी जड़ी थी अब इस सूची में अभिषेक 3 हाफ सेंचुरी के साथ आगे निकल गए हैं। वहीं, इसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का नाम शामिल है, जिन्होंने 1-1 बार ऐसा करके दिखाया है।

46
50 रन में हाईएस्ट टी20i स्ट्राइक रेट

अभीषेक शर्मा का इस मुकाबले में स्ट्राइक रेट 340.00 का रहा, जो नया रिकॉर्ड बनाकर चल गया है। वो अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कम से कम 50 रनों में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट रखने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इस मामले में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ डाला है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 277.27 की स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। वहीं, पहले नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिनके बल्ले से 362.50 की स्ट्राइक रेट से रन निकले थे। इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों पर 58 बनाए थे।

56
200+ स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 50

टीम इंडिया के लिए 200+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने के मामले में अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने 7 बार यह कारनामा करके दिखाया है। इस मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 5 बार ऐसा करके दिखाया था। वहीं, सूची में फिलहाल अभिषेक से आगे सूर्यकुमार यादव का नाम आता है, जिन्होंने 10 बार ऐसा रिकॉर्ड बनाया है।

66
25 बॉल से कम में सबसे ज्यादा फिफ्टी

अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में 25 गेंदों के भीतर अर्धशतक लगाकर एक और रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। वो अब 25 गेंद तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने 9 बार यह कारनामा करके दिखाया है और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 8 बार ऐसा किया था। सूर्या से नीचे इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और वेस्टइंडीज के इविन लुइस हैं, जिन्होंने 7-7 बार यह किया है।

Read more Photos on

Recommended Stories