IND vs NZ 3rd T20i: बुमराह-हार्दिक और बिश्नोई का कहर, गुवाहाटी में न्यूजीलैंड की खड़ी कर दी खटिया

Published : Jan 25, 2026, 09:11 PM IST

India vs New Zealand 3rd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जमकर गदर मचाया है। पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक कीवी बल्लेबाज गेंद पढ़ने में सफल नहीं हुए। बुमराह, हार्दिक और रवि बिश्नोई ने गर्दा उड़ाया। 

PREV
15
भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20i

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे गेंदबाजों ने सही साबित करके दिखाया। भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। हालात ये हुए, कि पूरी टीम 20 ओवर खेलकर सिर्फ 153 रन ही बना पाई।

25
हार्दिक, बुमराह और बिश्नोई का जलवा

गुवाहाटी के मैदान पर ऐसा लग रहा था, कि न्यूजीलैंड की टीम द्वारा बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पहले हार्दिक पांड्या ने कहर बरपाया, उसके बाद मिडिल ओवरों में रवि बिश्नोई का जलवा दिखा और फिर जसप्रीत बुमराह ने वापसी पर धमाल मचा दिया। तीनों ने मिलकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की खटिया खड़ी कर दी। पहली ही गेंद पर बुमराह ने विकेट के साथ आगाज किया था। आइए तीनों गगेंदबाजों का प्रदर्शन देखते हैं।

35
जसप्रीत बुमराह

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में रेस्ट करने के बाद जसप्रीत बुमराह को तीसरे में खेलने का मौका मिला और आते ही वो छा गए। पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड के ओपनर टिम साइफर्ट को क्लीन बोल्ड करके बाहर का रास्ता दिखा दिया, उसके बाद फिर ग्लेन फिलिप्स को अपना शिकार बनाया, फिर लास्ट यानि 20वें ओवर में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर को फूल टॉस गेंद पर कैच आउट करवाया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए।

45
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या से हमेशा टीम इंडिया को गेंद और बल्ले से कमाल की उम्मीद होती है और ऐसा ही तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में देखने को मिला। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र को एक लाजवाब गेंद पर जाल में फंसाया। उसके बाद 15वें ओवर में उन्होंने डेरिल मिचेल का शिकार किया, जो घातक लग रहे थे। उन्होंने लाजवाब रणनीती अपनाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। हार्दिक पूरी इनिंग के दौरान 3 ओवर डाले और 23 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। उनकी इकोनॉमी 7.67 रहा।

55
रवि बिश्नोई

गुवाहाटी में खेला जा रहा यह मुकाबला किसी के लिए यादगार होगा, तो वो रवि बिश्नोई हैं। करीब 11 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे बिश्नोई ने समा बांध दिया। उन्होंने 4 ओवर डाले और सिर्फ 18 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी जाल में दोनों बड़े बल्लेबाज फंसे। ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन को बाहर का रास्ता दिखाया, जो काफी खतरनाक लग रहे थे। इस गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद बिश्नोई चर्चा में आए हैं। उन्हें वाशिंगटन सुंदर के बदले टीम में मौका मिला है।

Read more Photos on

Recommended Stories