BBL 2025-26 फाइनल विजेता पर्थ स्कॉचर्स पर पैसों की बरसात, जानें रनर-अप और अन्य टीमों को कितना मिला?

Published : Jan 25, 2026, 06:46 PM IST

BBL 2025-26 Final: बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला एक बार फिर से पर्थ स्कॉचर्स ने अपने नाम कर लिया है। छठी बार यह टीम खिताब अपने नाम कर ली है। जीत के बाद प्राइज मनी में करोड़ों रुपए का इनाम दिया गया। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं। 

PREV
15
पर्थ स्कॉचर्स बनी चैंपियन

बिग बैश लीग 2025-26 के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स ने सिडनी सिक्सर्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह खिताबी भिंडत पूरी तरह से एकतरफा रही और पर्थ की टीम छठी बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई है। यह जीत स्कॉचर्स की टीम के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि टी20 लीग में यह टीम सबसे ज्यादा ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

25
MI और CSK से आगे

सिडनी सिक्सर्स को फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद छठी बार टीम ने बिग बैश लीग का खिताब जीता है। उसने आईपीएल में IPL में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को भी पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं CPL की टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स को भी पिछे छोड़ा है। अभी तक इन 3 टीमों ने टी20 लीग में 5-5 बार खिताब अपने नाम किया था, लेकिन अब पर्थ स्कॉचर्स आगे निकल गई है और नया इतिहास रच दिया है।

35
मिले इतने करोड़ इनाम

बिग बैश लीग 2025-26 का खिताब जीतने के बाद पर्थ स्कॉचर्स की टीम पर पैसों की बरसात हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम को 4000 AUD यानि 2.4 करोड़ रुपए की राशि मिली है। इस टीम ने छठी बार ऐसा कारनामा करके दिखाया है। पैसों के अलावा पर्थ की टीम को मेडल और ट्रॉफी भी दी गई। टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

45
रनर अप को कितना मिला?

वहीं, बिग बैश लीग फाइनल में हार झेलने वाली टीम सिडनी सिक्सर्स को भी जमकर पैसे मिले हैं। भले ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन पैसों में कोई कमी नहीं की गई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से फाइनल में हारने वाली सिडनी सिक्सर्स को 260,000 AUD यानि 1.4 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है। इसके अलावा रनर अप की ट्रॉफी भी दी गई है। टीम में खेल रहे खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

55
अन्य टीमों का हाल

बिग बैश लीग 2025-26 में सिर्फ फाइनल में खेलने वाली टीमों को ही पैसे नहीं मिले हैं, बल्कि अन्य टीमों को भी इनाम राशि दी गई है। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम (जो हार गई) उन्हें 80,000 AUD यानि 43-43 लाख रुपए की राशि मिली है। वहीं, अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम को 20,000 AUD यानी 10 लाख रुपए दी गई है। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है।

Read more Photos on

Recommended Stories