Pakistan Cricket Board: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने से पहले खलबली मची हुई है। पहले बांग्लादेश ने बच्चों वाली हरकत करके टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया और अब पाकिस्तान गीदड़भभकी दे रहा है। ऐसा हुआ 3 भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, इससे पहले इस टूर्नामेंट में खलबली मची हुई है। बीसीसीआई से तकरार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला ले लिया। ICC के निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। उनकी जगह टीम में स्कॉटलैंड की एंट्री हुई। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इसमें दखलअंदाजी दे रहा है।
25
पाकिस्तान की गीदड़भभकी
बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी को और बीसीसीआई को कड़ी चुनौती देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने गीदड़भभकी दी है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बाद अब पाकिस्तान की टीम भी इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट कर सकती है। हालांकि, मोहसिन नवकी पहले से ही बच्चों वाली हरकत करने के लिए वर्ल्ड फेमस हो चुके हैं। इसी बीच आईसीसी ने भी अपना स्टेटमेंट जारी कर दिया है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स/देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा करने पर पाकिस्तान को तीन भयंकर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।
35
बायलेट्रल सीरीज पर रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना भी पाकिस्तान टीम यह अब चुनौती होगी। यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप 2026 से दरकिनार कर लिया, तो उन्हें किसी भी इंटरनेशनल देश के खिलाफ बायलेट्रल सीरीज खेलने का ऑफर नहीं मिलेगा। इसका मतलब पाकिस्तान और अन्य देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस टीम की हालात पूरी तरह से खराब हो जाएगी। पहले से ही टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है।
45
ओवरसीज प्लेयर्स को नहीं मिलेगा NOC
इसके अलावा यदि पाकिस्तान की टीम T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इनकार कर देती है, तो आने वाले समय में कोई भी विदेशी खिलाड़ी उनके यहां जाकर पाकिस्तान सुपर लीग में भाग नहीं ले पाएगा। जिस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को PSL में खेलने के लिए पैसे देता है, उसे पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाएगी। आईसीसी किसी भी खिलाड़ी को एनओसी नहीं देगी, कि वह पाकिस्तान में जाकर मुकाबले खेले।
55
एशिया कप से बाहर
इसके अलावा तीसरा सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप में लगने वाला है। अगर टीम T20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आती है, तो उन्हें एशिया कप में खेलने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। भारत के बाद एशिया में पाकिस्तान टीम फैंस काफी ज्यादा है, अब ऐसे में यदि उन्हें ICC द्वारा खेलने की इजाजत नहीं मिलेगा, तो समझ लीजिए इसका परिणाम क्या भुगतना पड़ेगा।