WPL 2026 में ये 5 गेंदबाज आग का गोला बनकर बरपा रहे हैं कहर, पर्पल कैप का रेस हुआ दिलचस्प

Published : Jan 24, 2026, 09:52 PM IST

WPL 2026 Purple Cap List: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का रोमांच जारी है। अब तक कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक धांसू गेंदबाजों ने जलवा बिखेरा है। यहां हम आपको उन 10 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जो पर्पल कैप रेस में आगे हैं। 

PREV
16
WPL 2026 टॉप 5 विकेट टेकर

WPL में एक तरफ जहां पहले हाफ में बल्लेबाजों ने बल्ले से धमाल मचाया, तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों का दूसरे हाफ में बोलबाला हो रहा है। किसी भी टीम के लिए 150 तक पहुंचना भी बेहद कठिन हो रहा है। अब तक कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी बीच यहां हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

26
सोफी डिवाइन

पहले नंबर पर गुजरात जायंट्स की स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन का नाम आता है, जिन्होंने अब तक विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में 11 विकेट झटके हैं। इस गेंदबाज ने अभी तक पूरे सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। पहले ओपनिंग में बल्लेबाजी से जमकर रन बना रही हैं, तो दूसरी ओर गेंद से कहर बरपा रही हैं। 6 इनिंग में उन्होंने 8.11 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। कोई एक ऐसा मैच नहीं रहा है, जिसमें उन्हें विकेट नहीं मिला है। आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

36
नदीन डी क्लर्क

दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की धाकड़ ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क का नाम है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए अब तक मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं। इस गेंदबाज को अभी तक धाकड़ खेल दिखाया है। गेंद से सामने वाली टीमों को खूब परेशान किया है। उन्होंने 5 इनिंग में 6.95 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं, जबकि स्ट्राइक रेट 11.00 का रहा है। उन्होंने हरेक मैच में विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट है, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए थे।

46
अमेलिया केर

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में पर्पल कैप की सूची में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की गेंदबाज अमेलिया केर का नाम शामिल है। उन्होंने अब तक इस सीजन 10 विकट लिए हैं। इस तेज गेंदबाज ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। 5 इनिंग में 7.35 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। पिछले मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

56
नंदिनी शर्मा

चौथे स्थान पर भी मुंबई इंडियंस की ही गेंदबाज नंदिनी शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने अब तक लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और अपने खाते में 10 विकेट निकाले हैं। एमआई के लिए यह एक मैच विनर बनकर सामने आई हैं। हालांकि, टीम की इस सीजन हालात खराब है, क्योंकि कई सारे मुकाबले में हार मिली है और प्लेऑफ की जगह दांव पर लगा है।

66
लॉरेन बेल

इस सूची में पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल का नाम शामिल है। उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 9 विकेट लिए हैं। लंबे कद के इस गेंदबाज ने 5 इनिंग में 5.40 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3-3 विकेट लिए थे। दोनों मैचों में 30 से कम रन दिए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories