पाकिस्तान के पास क्या है प्लान B?
अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलता, तो क्या कोई बैकअप है? इस पर नकवी ने कहा, 'हमारे पास प्लान A, B, C, D सब तैयार हैं।' यानी PCB हर संभावित हालात के लिए रणनीति बना चुका है। पाकिस्तान को अपने सभी मैच श्रीलंका (कोलंबो) में खेलना है, क्योंकि भारत में खेलने पर आपत्ति है। मोहसिन नकवी का मानना है कि अगर पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल मिला। अगर भारत को अपनी शर्तें रखने की आज़ादी है, तो बांग्लादेश को भी वही सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने इशारों में कहा कि कोई भी देश दूसरे पर अपनी शर्तें नहीं थोप सकता।