पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाई गली क्रिकेट जैसी टीम, ये 4 'निकम्मे' पहले कटवा चुके हैं अपनी नाक

Published : Jan 25, 2026, 05:21 PM ISTUpdated : Jan 25, 2026, 06:08 PM IST

Pakistan Squad T20 World Cup 2026: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सभी खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है। सलमान अली आगा टीम की कमान संभालेंगे। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले ही टीम की नाक कटवा चुके हैं।  

PREV
16
पाकिस्तान के 4 'निकम्मे' खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का अनाउंस कर दिया है। सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है, जबकि बाबर आजम की एंट्री हुई है। इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ी पुराने हैं। यहां हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देख आपको गली क्रिकेट वाली टीम दिखेगी। ये पहले भी पाक की नाक कटवा चुके हैं। आइए उनके बारे में हम सबकुछ बताते हैं।

26
बाबर आजम

पहले नंबर पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम का नाम आता है, जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में BBL में भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। वहां जाकर वो टी20 फॉर्मेट को टेस्ट की अंदाज में खेल रहे थे। अंत में वो खुद निकल गए। उन्होंने 11 मैचों में 202 रन बनाए, जिसमें औसत 22.44 और स्ट्राइक रेट 103.06 रहा। इस खिलाड़ी को अब टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिला है, ऐसे में जरा सोचिए, कि जिस 20-20 फॉर्मेट में आज चौके और छक्के की बरसात होती है, वहां बाबर जैसे ठुकुर-ठुकुर बल्लेबाज को रखा गया है।

36
सलमान अली आगा

टीम में एक और नाम सलमान अली आगा का है, जिन्हें पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान बनाया है। यह वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एशिया कप 2025 में 7 पारियां खेलकर सिर्फ 72 रन बनाए थे। अब औसत पर क्या बात करें, आप ही बताएं। इनका औसत 12.00 और स्ट्राइक रेट 80.90 है। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप खेलने के लिए भेजा है। इसे बेहतर तो कोई गली क्रिकेट वाला खिलाड़ी खेल लेता।

46
शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान के प्रीमियम तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम भी इस लिस्ट में हमने रख है, जो कमजोर टीमों के सामने ज्यादा ताकतवर बन जाते हैं और जब बात भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों की आती है, तो हवा निकल जाती है। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी अपनी नाक कटवा कर रहे हैं। चार इनिंग में सिर्फ दो विकेट ले पाए और इकोनॉमी रेट 11 से भी ज्यादा रहा। T20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने पाकिस्तान की नाक कटवाई थी। चार इनिंग में सिर्फ पांच विकेट ले पाए थे।

56
सैम अयूब

सैम अयूब वही खिलाड़ी हैं, जिनके ऊपर पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा भरोसा था। उनके काफी ज्यादा चर्चा हो रहे थे, कि मैदान पर जमकर चौके और छक्के लगाते हैं, लेकिन ठीक उल्टा हो गया। उन्होंने 7 इनिंग खेली और सिर्फ 37 रन बनाए। औसत 5.29 और स्ट्राइक रेट 97.37 का रहा था। 4 इनिंग में उनका खाता भी नहीं खुला था, जिसमें शुरुआती 3 मुकाबले शामिल हैं। इस खिलाड़ी ने पाक की नाक मिट्टी में मिलाई थी। अब जरा सोचिए, जिसकी हवा एशिया में निकल गई, उनके साथवर्ल्ड कप में क्या होगा।

66
पाकिस्तान टीम स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), बाबर आजम, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, उस्मान तारिक, शादाब खान।

Read more Photos on

Recommended Stories