
Abhishek Sharma Strike Rate T20i: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कटक में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले ही अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का डंका विश्व में बजा दिया है। उनके धमाके से दुनियाभर के बल्लेबाज फीके पड़ गए हैं। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा, कि आखिर ऐसा क्या हुआ? इसका सीधा कनेक्शन 20-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी बैटिंग स्ट्राइक रेट से जुड़ता है। इस मामले में बाएं हाथ के अभिषेक विश्व के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिए हैं।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बीते साल 2024 में किया था। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से जिस तरह धमाका किया है, उसे देख पूरा विश्व जगत हैरान है। उनके स्ट्राइक रेट के आगे कोई नहीं टिक सका। वो वर्ल्ड में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले नंबर वन बल्लेबाज हैं। इस मामले में 1 हजार से अधिक और कम रन बनाने वाले बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है। सीधी बात करें, तो अभिषेक टी20i में विश्वभर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं।
और पढ़ें- ICC ने अभिषेक शर्मा को माना दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज, 20 दिनों के भीतर दिया बड़ा अवॉर्ड
टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने अब तक कुल 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 28 इनिंग्स में 1012 रन बल्ले से बनाए हैं। उनके बल्ले से 66 छक्के निकले हैं, जबकि 96 चौके भी मारे हैं। इसमें सबसे गौर करने वाली बात यह है, कि उनका करियर स्ट्राइक रेट 189.51 है, जो दूसरे किसी भी बल्लेबाज का नहीं है। भले ही दुनिया में एक से बढ़कर एक धांसू बल्लेबाज हैं, लेकिन इस समय अभिषेक के आसपास कोई नहीं है।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट के मामले में अभिषेक शर्मा के बाद एस्तोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान का नाम आता है। हालांकि, इस बैट्समैन ने अभी 500 रन भी नहीं बनाए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट 184.23 का है। साहिल ने अब तक 22 टी20i खेले हैं, जिसमें 21 इनिंग्स में 479 रन बनाए हैं। वहीं, 1000+ रन के मामले में टिम डेविड अभिषेक के बाद हैं। उन्होंने 68 मैचों की 58 पारियों में 1596 रन बनाए हैं। उनका करियर स्ट्राइक रेट 168.88 है।
और पढ़ें- 16 छक्के, 8 चौके...नहीं देखी होगी अभिषेक शर्मा की ऐसी विध्वंशक पारी, 52 गेंदों तक मचाया तांडव