'हद पार कर दी...,' GF माहिका शर्मा को लेकर भड़के हार्दिक पांड्या, आखिर ऐसा क्या हुआ?

Published : Dec 09, 2025, 04:02 PM IST
Hardik Pandya Post about Mahieka Sharma

सार

Hardik Pandya Slams Paps: टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को गलत एंगल से कैप्चर करने को लेकर पैपराजी पर भड़क गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ऐसा करने वालों की क्लास लगाई है। महिलाओं की सम्मान की बात कही है। 

Hardik Pandya Post about Mahieka Sharma: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। एक्ट्रेस माहिका का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होते हुए देखा गया है। अब उनके बीएफ हार्दिक ने अभिनेत्री को गलत तरीके से कैप्चर करने को लेकर पैप्स पर भड़क गए हैं। पांड्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कहा कि हर महिला को सम्मान मिलना चाहिए। हार्दिक ने पैपराजी से इंसानियत बनाए रखने की बात कही है।

हार्दिक ने लगाई पैपराजी की क्लास 

हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया और उसमें लिखा कि,

मैं समझता हूं कि लोगों की नजरों में रहने से ध्यान और जांच-पड़ताल की जरूरत पड़ती है। ये मेरी चुनी गई जिंदगी का एक पार्ट है। मगर आज कुछ ऐसा हुआ, जिसने सारी हदों को पार कर दिया। माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से उतर रही थीं, उसी क्रम में मीडिया ने उन्हें ऐसे एंगल से कैद किया, जिस एंगल से कोई महिला तस्वीर लेना डिजर्व नहीं करती हैं। एक प्राइवेट मूमेंट को घटिया सनसनी में तब्दील कर दिया गया।

और पढ़ें-PHOTOS: गर्लफ्रेंड संग भजन गाते दिखे हार्दिक पांड्या, गाल पर किया Kiss भी

इंसानियत को लेकर हार्दिक ने कही बड़ी बात

ये सुर्खियों या किसने क्या क्लिक किया, इसकी बात नहीं है, ये बुनियादी रिस्पेक्ट की बात है। विमेंस को रिस्पेक्ट मिलना चाहिए। सभी को हद में रहने का अधिकार है। मीडिया के उन भाइयों से जो हरेक दिन कड़ी मेहनत करते हैं, मैं आपकी मेहनत का सम्मान करता हूं और आगे सहयोग करता रहूंगा। लेकिन, मैं आपलोगों से आग्रह करता हूं कि प्लीज थोड़ा और सावधान रहें। हर एंगल को देखने की जरूरत नहीं है। इस गेम में थोड़ी इंसानियत बनाए रखें।

अक्टूबर में हार्दिक ने कंफर्म किया रिश्ता

बता दें, कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के बीच ऑफिशियल रिश्ते की पुष्टि बीते अक्टूबर महीने में हुई। हार्दिक ने अपने जन्मदिन की खास मौके पर एक कपल वीडियो शेयर किया था। एक दिन पहले उन्होंने लोगों को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद लगातार माहिका के साथ वीडियो में नजर आने लगे। दोनों को पूजा करते हुए भी देखा गया। कार वॉश करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

और पढ़ें- Team India T20i Squad: IND vs SA सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, गिल-हार्दिक की वापसी, बेस्ट फिनिशर बाहर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

युवराज सिंह से लेकर रिकी पोंटिंग तक 5 दिग्गज क्रिकेटर करते हैं शराब का कारोबार
IPL 2026 ऑक्शन को लेकर जानें 5 सबसे बड़े अपडेट्स