
India vs South Africa Playing XI: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैच की T20 इंटरनेशनल सीरीज में एक-दूसरे का सामना करेंगी। पहला मुकाबला ओडिशा के कटक में बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार शाम 7:00 से शुरू होगा। भारत की कप्तानी जहां सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, तो T20 में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्करम करते हैं। सूर्यकुमार यादव के अलावा भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों की वापसी भी होने वाली है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, T20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के रिकार्ड्स कैसे हैं आइए जानते हैं...
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय समय अनुसार 9 दिसंबर को शाम 7:00 से शुरू होगा। मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप मैच से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं।
और पढ़ें- भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 31 T20I मैच हुए हैं। जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, उसे 18 मैचों में जीत मिली हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को केवल 12 में जीत मिली। दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। भारत ने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 5 में जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका 6 मैच जीती और 1 मैच नो रिजल्ट भी रहा है।
कटक के बाराबती इंटरनेशनल स्टेडियम की बात की जाए तो भारत ने यहां अब तक कुल 3 मैच खेले हैं। पहली बार 2015 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में भारत को जीत मिली थी, जबकि 2022 में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया था।
ये भी पढ़ें- IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जॉनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे।