India vs New Zealand ODI series 2026: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम के स्टार प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा कब भारतीय जर्सी में नजर आएंगे, आइए जानते हैं...

Virat Kohli Rohit Sharma Upcoming ODI Schedule: इस समय साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौर पर है, जहां उसे टेस्ट, वनडे और T20 तीनों सीरीज खेलनी हैं। टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के जीतने के बाद भारत ने वनडे सीरीज में कम बैक किया और 2-1 से सीरीज जीती। भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते नजर आए। विराट ने जहां सीरीज में दो शतक अपने नाम किए, तो वहीं रोहित शर्मा ने भी अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया और 2 अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसे में सीरीज खत्म होने के बाद फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि विराट और रोहित अब कब इंडियन जर्सी में नजर आएंगे? तो चलिए आपको बताते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ कब रो-को दोबारा एक्शन में दिखेंगे।

कब भारत के लिए वनडे खेलेंगे विराट-रोहित

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब अगले साल जनवरी 2026 में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे। जहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी। पहला वनडे मैच वडोदरा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में होगा, इसके बाद तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इन तीनों मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों घरेलू लीग विजय हजारे ट्रॉफी में भी महाराष्ट्र और दिल्ली के लिए खेलेंगे।

और पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को एक मैच खेलने के लिए कितना पैसा मिलेगा?

IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया रो-को ने कमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने कमाल करके दिखाया और पहले मुकाबले में 135 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके बाद दूसरे मुकाबले में 105 रन बनाएं। वहीं, तीसरे मैच में भी उन्होंने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रोहित शर्मा की बात की जाए तो पहले मुकाबले में उन्होंने विराट के साथ मिलकर शतकीय पार्टनरशिप की और 57 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने केवल 14 रन बनाए। हालांकि, तीसरे मैच में वो शानदार लय में नजर आए, लेकिन अपनी सेंचुरी से चूक गए और 75 रनों की पारी खेली। जिसके चलते भारत ने 2-1 से साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में शिकस्त दी। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और T20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। अब वो केवल भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलेंगे। हालांकि, आईपीएल में वो अपनी अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आएंगे।