PHOTOS: गर्लफ्रेंड संग भजन गाते दिखे हार्दिक पांड्या, गाल पर किया Kiss भी
Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ अपनी कुछ नई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में हार्दिक महिका के साथ भजन गाते दिख रहे हैं।

हार्दिक पांड्या हाल ही में गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-पाठ करते दिखे। इस दौरान हार्दिक जहां पिंक कुर्ता-धोती पहने दिखे तो वहीं महिका मरून सलवार सूट में नजर आईं।
वहीं, एक अन्य फोटो में हार्दिक पांड्या जहां बैट लिए पोज देते दिख रहे हैं तो एक और फोटो में वो गर्लफ्रेंड महिका शर्मा को गाल पर Kiss करते नजर आ रहे हैं। महिका भारतीय मॉडल हैं, जो एक्टिंग के साथ ही फिटनेस और योगा में भी रुचि रखती हैं।
हार्दिक पांड्या ने कुछ और फोटो शेयर किए हैं, जो जिम के हैं। इसमें एक तस्वीर में महिका उनकी गोद में बैठ पोज दे रही हैं। वहीं एक और फोटो में दोनों एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रख बैकपोज देते नजर आ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या एक और फोटो में अपने पेट्स के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ दो डॉग दिख रहे हैं। बता दें कि जुलाई, 2024 में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक को तलाक दिया था। नताशा से उनका एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है।
जिम में वर्कआउट के दौरान की तस्वीर भी हार्दिक पांड्या ने शेयर की है। इस फोटो में वो मशीन पर बैठकर किसी से बात करते दिख रहे हैं।
कुछ और तस्वीरों में हार्दिक पांड़या नेट पर प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। बता दें कि हार्दिक एशिया कप में 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर हैं।

