IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को घोषणा की है। शुभमन गिल की वापसी हुई है। हार्दिक पांड्या टीम में लौटे हैं। रिंकु सिंह बाहर कर दिए गए हैं।
Team India Squad Announced: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड अनाउंस हो गया है। रायपुर में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान बीसीसीआई ने भारतीय दल का ऐलान कर दिया। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसमें सबसे खास बात यह है, कि हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जबकि शुभमन गिल इंजरी के बाद टीम में लौटे हैं। गिल आते के साथ ही उपकप्तान बनाए गए हैं, जबकि कप्तानी सूर्यकूमार यादव के पास है। इस श्रृंखला में रिंकु सिंह का नाम गायब है। उन्हें बाहर कर दिया गया है।
इंजरी के बाद शुभमन गिल की टीम में वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार 3 दिसंबर को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। सेलेक्शन कमीटी की मीटिंग में 5 मैचों की सीरीज के लिए खिलाड़ियों के चयन पर बातचीत हुई। इंतजार सिर्फ इस बात की हो रही थी, कि शुभमन गिल की वापस टीम में लाया जाए या नहीं। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में उनके गर्दन में जकड़न महसूस हुई थी, जिसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उसके बाद वो वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
क्या शुभमन गिल टी20i सीरीज में खेलेंगे?
टीम इंडिया में शुभमन गिल का चयन हो गया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वो सभी मुकाबले खेल पाएंगे। इसे लेकर सेलेक्टर्स ने गिल को स्क्वॉड में बरकरार रखने का फैसला किया और साथ ही ये भी साफ कर दिया कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। वहीं, हार्दिक पांड्या 2 महीने के बाद भारतीय टीम में लौट रहे हैं। स्टार ऑलराउंडर को एशिया कप 2025 में चोटिल होकर बाहर होना पड़ा था। इसके चलते फाइनल में खेल भी नहीं पाए थे। उन्होंने हाल ही में मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छी बल्लेबाजी भी की।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का टी20i स्क्वॉड
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकूमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
और पढ़ें- Virat Kohli Hundred: विराट कोहली ने 53वां ODI शतक लगाकर तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
