
Abhishek Sharma ICC Award: भारतीय टीम के सबसे विस्फोटक T20 इंटरनेशनल बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आईसीसी से बड़ा गिफ्ट मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उनके दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज माना है। हाल ही में एशिया कप 2025 में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। तीन लगातार मुकाबले में हाफ सेंचुरी जड़ी। इसी का फल अब बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज को मिला है। सितंबर का महीना अभिषेक के लिए बेहद ही खास गया है। आइए जानते हैं, कि उन्होंने क्या उपलब्धि हासिल की है।
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में बल्ले से कहर बरपाया। उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 44.86 की औसत से 314 रन बना डाले। इस दौरान उनका टूर्नामेंट में स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। उनके बल्ले से 3 लगातार अर्धशतक भी निकले। उनकी पारी पर नजर डालें, तो 16 गेंद 30, 13 गेंद 31, 15 गेंद 38, 39 गेंद 74, 37 गेंद 75, 31 गेंद 61 और 6 गेंद पर 5 रन बनाए हैं। पाकिस्तान सहित सभी टीमों की इस बल्लेबाज ने जमकर क्लास लगाई है। इस वजह से ICC से अभिषेक को अवॉर्ड मिला है।
अभिषेक शर्मा की इसी धाकड़ बल्लेबाजी के चलते ICC ने उन्हें सितंबर प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया है। यह अवॉर्ड उन्हें सितंबर महीने में सबसे बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए मिला है। विश्व क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपना परचम लहरा दिया था। कुछ दिन पहले ही आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए अभिषेक के साथ-साथ कई खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन बाजी इसी धाकड़ बल्लेबाज ने मारी है।
और पढ़ें- पाकिस्तान टीम पर अकेला भारी पड़ सकता है यह भारतीय बल्लेबाज
आपके मन में यह सवाल हुआ कि अभिषेक शर्मा अब भारत के लिए कब खेलते हुए नजर आएंगे, इस पर हम आपको बता दें कि इसमें अब ज्यादा दिन नहीं रह गया, जब वो मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात करते हुए दिखने वाले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। टीम इंडिया के स्क्वॉड में अभिषेक का नाम भी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जा रही है। ऐसे में पेस और बाउंस वाली विकेटों पर इस खिलाड़ी के बल्ले से रनों की आंधी आने की पूरी संभावना है।
और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भी गरजेगा अभिषेक शर्मा का बल्ला, एबी डिविलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी