India vs Australia T20i Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान टीम इंडिया का सबसे घातक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। 

Ab De Villiers on Abhishek Sharma: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला एशिया कप 2025 में जमकर गरजा था। 7 मुकाबले में 200.00 की स्ट्राइक रेट से कुल 314 रन बनाए थे, जिसमें 3 बैक टू बैक हाफ सेंचुरी शामिल है। उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड भी दिया गया। अब इस युवा ओपनर की सबसे कठिन परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होने जा रही है। वहां जाकर भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20i सीरीज खेलनी है। ऐसे में अभिषेक पर नजरें होंगी। इसी बीच एबी डिविलियर्स ने इनकी सफलता को लेकर एक बात कही है।

अभिषेक शर्मा की बैटिंग को लेकर डिविलियर्स का बड़ा बयान

29 अक्टूबर से सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20i सीरीज खेलने जा रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का असली परीक्षा होने वाली है। एक तो तेज गति वाली पिच और ऊपर से ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का सामना करना अभिषेक के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। उनके ऊपर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इन्हीं सब चीजों को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपनी बात रखी है। क्या अभिषेक ऑस्ट्रेलिया में सफल होंगे? इसके बारे में उन्होंने बता दिया है...

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात चीत में कहा की,

अभिषेक शर्मा लाजवाब फॉर्म से गुजर रहे हैं और कई लोगों का मानना है, कि वह इस समय दुनिया के सबसे घातक T20 ओपनर हैं। वैसे यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया में जाकर वह क्या करते हैं। मुझे लगता है कि वहां के कंडीशन में उन्हें काफी मजा आने वाला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर उछाल होती है। वह ऑफ साइड की दिशा में अपना हाथ पूरी तरह से खोलकर बल्लेबाजी करते हैं साथ ही, प्वाइंट से थर्ड मैन बाउंड्री तक कवर करना है और उन्हें छक्के लगाना पसंद भी है। वो ऑन साइड में क्लियरेंस दे सकते हैं। वह एक शानदार ऑलराउंड प्लेयर हैं और देखने लायक बल्लेबाज हैं।

और पढ़ें-IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम पर अकेला भारी पड़ सकता है यह भारतीय बल्लेबाज

29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेली जाएगी टी20i सीरीज

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेलना है। उसके बाद दूसरा मैच 31 अक्टूबर, मेलबर्न में होगा। तीसरा टी20i मैच 2 नवंबर को होबार्ट, चौथा मुकाबला 6 नवंबर ओवल और पांचवां टी20i 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। इस टी20i सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड अनाउंस हो चुका है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20i स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकु सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।

और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा