AFG vs HK: खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की धमाकेदार वापसी, हांगकांग को दिया 189 रनों का लक्ष्य

Published : Sep 09, 2025, 09:54 PM IST
afghanistan vs hong kong asia cup 2025

सार

Afghanistan vs Hong Kong: एशिया कप का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। अतीक ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। 

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अबु धाबी में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सदीक अटल हैं, जिन्होंने 73 रन बनाए। उनके अलावा आजमतुल्लाह उमरजई 53 और मोहम्मद नबी ने 33 रन बनाए है। एक समय ऐसा लग रहा था, कि हांगकांग के गेंदबाज सस्ते में अफगानी बल्लेबाजों को समेट देंगे, लेकिन बाद में अच्छी वापसी करके टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया है।

खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की जबदरस्त वापसी

इस मुकाबले में अब तक देखें, तो अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जवाब में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विस्फोटक ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद हांगकांग के गेंदबाज हावी हो गए और गुरबाज के बाद इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नाइब को 1-1 के स्कोर पर वापस भेज दिया और टीम का स्कोर 77-3 हो गया। उसके बाद नबी ने पारी को सदीक अटल के साथ मिलकर संभाला और 51 रनों की साझेदारी की। सदीक ने 52 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। उसके बाद आजमतुल्लाह उमरजई ने बढ़िया साथ निभाया और 21 गेंदों में 2 चौके व 5 छक्के की मदद से 53 रन बनाए और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई हांगकांग की गेंदबाजी

इस मुकाबले में हांगकांग की गेंदबाजी पर नजर डालें, तो शुरूआत में टीम की गेंदबाज अच्छी लय में दिख रहे थे। पहले पावरप्ले में 2 अफगानी बल्लेबाजों को उन्होंने पवेलियन भेज दिया था। लेकिन, बाद में फिर क्रीज पर नबी और अटल टिक गए और गेंदबाजों पर हावी होने लगे, उसके बाद फिर से 95 रन तक पहुंचते ही 4 विकेट गिर गए। मगर उसके बाद हांगकांग की गेंदबाजी थोड़ी स्लो और कम जोश वाली पड़ गई जिसका फायदा अफगानिस्तान के बल्लेबाज सदीक और उमरजई उठा गए। दोनों ने मिलकर 35 गेंदों में 82 रन जोड़े। हांगकांग की ओर से किंचित शाह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उसके अलावा आयुष शुक्ला और अतीक इकबाल को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: शुरुआती मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए इतिहास रचेगा ये खिलाड़ी! आज तक नहीं हुआ ऐसा

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सदीक अटल, गुलबदिन नाइब, आजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जन्नत, राशिद खान, नूर अहमद, गजनफर, फजलहक फारूखी।

हांगकांग की प्लेइंग 11: यसीम मुर्तजा (कप्तान), जशन अली (विकेटकीपर), निजाकत खान, अंशुमान रथ, एहसान खान, के एम छल्लू, आयुष शुक्ला, एजाज खान, अतीक इकबाल, के शाह।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में भारत के लिए हैट्रिक ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज, टूटेगा 34 साल पुराना रिकॉर्ड!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हड़ताल पर जाएंगे इस देश के क्रिकेटर्स, कहा- मांग पूरी करो वरना...
W-W-W-W-W...कौन हैं हेनिल पटेल? अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अमेरिका की कमर तोड़ मचाई सनसनी