
IND vs UAE Live Streaming: 9 सितंबर 2025 से एशिया कप का आगाज हो चुका है। ग्रुप ए में भारत, ओमान, यूएई और पाकिस्तान की टीम है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुआ, जिसे अफगानिस्तान ने 94 रनों से जीत लिया। अब ग्रुप ए का पहला मुकाबला भारत और यूएई के बीच 10 सितंबर, बुधवार के दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को आप कब कहां देख सकते हैं, इसका लाइव टेलीकास्ट कहां किया जाएगा, फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे की जा सकती है और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है आइए जानते हैं...
एशिया कप 2025 में भारत और यूएई का मुकाबला 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस शाम 7:30 हो जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर हजारों भारतीय फैंस के जुटने की उम्मीद है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जहां पर हिंदी इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगु में भी एशिया कप की कमेंट्री की जाएगी। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी की जाएगी। आप एशियानेट न्यूज हिंदी वेबसाइट पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।
और पढे़ं- Asia Cup 2025: कब-कहां देखें अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच, जानें टीम और रिकॉर्ड
भारत और यूएई के बीच 9 साल बाद मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें अब तक केवल एक बार टकराई हैं, जिसमें भारत को यूएई ने केवल 81 रनों का टारगेट को दिया था, जिसे भारत ने 10.01 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। हालांकि, अब यूएई की टीम काफी स्ट्रांग हो गई है, इसमें कई बेहतरीन खिलाड़ी भी है। आइए जानते हैं एशिया कप 2025 के लिए भारत और यूएई की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
भारतीय टीम- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढे़ं- यूएई के 2 स्टेडियम में खेले जाएंगे एशिया कप 2025 के 19 मुकाबले, जानें उनकी खासियत
यूएई की टीम- मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथान डि सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, रोहिद खान और सिमरनजीत सिंह।