Asia Cup India Pakistan Record: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा या नहीं इस पर अभी फैसला आना बाकी है, लेकिन अब तक दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा आइए जानते हैं।

India vs Pakistan Asia Cup Stats: एशिया कप 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय टीम 19 या 20 अगस्त तक अपने स्क्वाड का ऐलान कर देगी। इस बार यूएई में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सबसे हाई वोल्टेज मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। हालांकि, वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में भारतीय चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था। ऐसे में अब देखना होगा कि एशिया कप में क्या ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती है या फिर इस मैच पर भी पानी फिर जाएगा। आइए आज जानते हैं कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड कैसे रहे...

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर (India Pakistan cricket rivalry)

एशिया कप के 31 सालों के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ये मैच वनडे फॉर्मेट में हुए थे। जिसमें भारत को 8 मैचों में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान केवल 5 मैच जीत पाया है। दो मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, एशिया कप में टी20 फॉर्मेट में हुए 3 मैचों में भी भारत का दबदबा रहा, उसे दो मैच में जीत मिली जबकि पाकिस्तान केवल एक ही जीत दर्ज कर पाया है। कुल मिलाकर एशिया कप के अब तक के 18 मैच में भारत को 10 बार और पाकिस्तान केवल 6 बार जीत मिली है।

और पढे़ं- UAE में गरजेगा भारत: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड तैयार

एशिया कप में पाकिस्तान की परफॉर्मेंस (Pakistan performance in Asia Cup)

1984 से लेकर 2023 तक एशिया कप के वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर कुल 16 टूर्नामेंट हुए हैं। पाकिस्तान को दो बार साल 2000 और 2012 में जीत मिली। 2000 में उसने श्रीलंका को हराकर पहली ट्रॉफी जीती, फिर 2012 में बांग्लादेश को हराकर दूसरा खिताब जीता। वहीं, टीम 1986, 2014 और 2022 में फाइनल तक जरूर पहुंची, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। पाकिस्तान ने एशिया कप में अब तक कुल 60 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 33 में जीत और 25 में हार मिली है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कौन होगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? ये 4 बल्लेबाज रेस में आगे

एशिया कप में भारत का प्रदर्शन (India performance in Asia Cup)

वहीं, भारतीय टीम की बात की जाए तो एशिया कप में भारत ने हमेशा से ही डोमिनेट किया है। उन्हें 8 बार अब तक इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी मिल चुकी है। टी20 फॉर्मेट में भारत ने दो बार एशिया कप खेला, जिसमें से एक बार उसे ट्रॉफी मिली। वहीं, वनडे फॉर्मेट में 7 बार भारत ट्रॉफी जीत चुका है। अब तक एशिया कप में भारत के कुल 65 मुकाबले में उसे 43 में जीत और केवल 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।