Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है। बीसीसीआई एशिया कप के लिए 19 या 20 अगस्त को अपनी टीम का ऐलान कर सकता है। ऐसे में भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं आइए जानते हैं।

Asia Cup 2025 Indian Squad: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज यूएई में होने वाला है, जिसका फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। 21 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में भारतीय पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर की अगुवाई में जोरों-शोरों से मीटिंग की जा रही है और एशिया कप 2025 के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि किन खिलाड़ियों को एशिया कप में मौका मिल सकता और किन का पत्ता कट सकता है, तो आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है...

हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन की होगी टीम में वापसी (Sanju Samson and Hardik Pandya comeback)

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को मजबूत करने के लिए और टीम में ऑलराउंडर को लाने के लिए संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता हैं। अभिषेक शर्मा आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनको टीम में जरूर शामिल किया जा सकता है।

और पढे़ं- एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कौन होगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? ये 4 बल्लेबाज रेस में आगे

क्या जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025 (Jasprit Bumrah in squad)

एशिया कप 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इससे भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने के 3 टेस्ट मैच खेले थे। वहीं, एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान की बात की जाए, तो शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के कप्तानी नहीं बल्कि उप कप्तानी सौंपी जा सकती है और टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है।

ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025: 5 से 21 सितंबर तक यूएई में होगा एशिया कप, क्या होगी भारत-पाक की भिड़ंत?

ऐसी हो सकती है एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम (Possible Indian team for Asia Cup 2025)

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।