इस क्रिकेटर ने तोड़ दिया अपना वादा, आखिर क्यों करनी पड़ी जल्दी शादी?

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने शादी कर ली है। राशिद ने पहले कहा था कि वह अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे, लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है।

rohan salodkar | Published : Oct 4, 2024 9:36 AM IST

काबुल: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक समय पर राशिद ने फैसला किया था कि वो अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे। हालांकि, अफगानिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है। अब राशिद ने अपना फैसला बदलते हुए शादी कर ली है। कल उनकी शादी हुई। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के राशिद के साथी खिलाड़ियों समेत कई लोग शादी समारोह में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर शादी के जोड़े में राशिद की तस्वीरें और उनके साथी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

स्टार स्पिनर का विवाह समारोह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ। राशिद के साथ उनके तीन भाई भी इसी मंच पर शादी के बंधन में बंधे। आमिर खलील, जकीउल्लाह, रजा खान राशिद के साथ शादी करने वाले भाई हैं। शादी समारोह पश्तून रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। काबुल के इम्पीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में शादी समारोह स्थल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राशिद के विवाह स्थल पर बंदूकधारी सुरक्षा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखें...

Latest Videos

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में राशिद के साथी खिलाड़ी समेत कई लोग शादी समारोह में शामिल हुए। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर राशिद खान को बधाई दी। वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने एक्स पर लिखा, 'किंग खान को शादी की बधाई'। दुल्हन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले आजादी रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में राशिद ने कहा था कि वह अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे। भले ही अफगानिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन वे किसी भी बड़ी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। राशिद की इसमें अहम भूमिका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन